गोहाना में पहले लाठी-डंडों से दूल्हे समेत बारातियों की हुई पिटाई, फिर अस्पताल में शादी कर वहीं से विदाई, जानें पूरा मामला
Unique Wedding: हरियाणा के गोहाना में शादी का माहौल हिंसा में बदल गया, जब बारातियों पर हमला हुआ. घायल दूल्हे ने अस्पताल में ही शादी रचाई. जानिए पूरी कहानी और वजह.
ADVERTISEMENT

Unique Wedding: हरियाणा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यहां शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब गोहाना में एक बारात पर अचानक हमला हो गया. दूल्हे के पिता समेत कई बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा गया, और हालत इतनी बिगड़ गई कि शादी की रस्में अस्पताल में पूरी करनी पड़ीं. यह अनोखी शादी न मंडप में हुई, न मंदिर में, बल्कि गोहाना के सिविल अस्पताल में. आखिर क्या थी इस हमले की वजह और कैसे हुई यह शादी? आइए, जानते हैं इस चौंकाने वाली घटना की पूरी कहानी.
बारात पर लाठी-डंडों से हमला
रविवार को गोहाना के खंदराई गांव में एक शादी समारोह के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी. बारात जैसे ही पहुंची, दुल्हन की मौसी के लड़के ने अपने 30-35 साथियों के साथ मिलकर दूल्हे और बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में दूल्हे के पिता और कई बारातियों को गंभीर चोटें आईं. घायलों को तुरंत गोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति को जयपुर रेफर करना पड़ा. कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है.
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
पुलिस और दुल्हन के परिजनों के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश थी. शुक्रवार को ताजपुर में सगाई समारोह के दौरान दुल्हन की मौसी के लड़के का दूल्हे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया था. उसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बारात पर हमला किया.
यह भी पढ़ें...
दुल्हन के परिजन अजय ने बताया कि हमलावर तीन गाड़ियों (स्विफ्ट और क्रेटा) में सवार होकर आए थे और उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाकर सभी को बेरहमी से पीटा. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वे बाहरी लोग थे.
ये भी पढ़ें: 4 महीनों में 3 शादियां, करोड़ों की ठगी! जानें हरियाणा में मर्दों को कैसे हनी ट्रैप का शिकार बना रही है लुटेरी दुल्हन
अस्पताल में पूरी हुई शादी की रस्म
हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. दूल्हे ने पहले शादी से इनकार कर दिया, लेकिन परिजनों और रिश्तेदारों के समझाने के बाद वह मान गया. इसके बाद दुल्हन को भी अस्पताल लाया गया, जहां सिविल अस्पताल में ही वरमाला की रस्म पूरी हुई. यहीं से दुल्हन की विदाई भी हुई. यह अनोखी शादी और दुखद घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दुल्हन के परिजनों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अजय ने कहा, "हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी. हम चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी सजा मिले ताकि इंसाफ हो सके." पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.
यह खबर भी पढ़ें: कबाड़ बेचने वाले राजेश कुमार की बेटी ने किया कमाल, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में मिला 55 लाख का पैकेज