हरियाणा: 49 रुपए से चमकी किस्मत, महिला सरपंच का पति ऐसे बना करोड़पति, रातोंरात हुई पैसों की बारिश

Haryana: करनाल के सुहाना गांव में रहने वाले विक्रम ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में अपनी किस्मत आजमाई. खास बात यह है कि यह आईडी उन्होंने अपनी बेटी के नाम से बनाई थी. उनकी चुनी हुई टीम ने टॉप रैंक हासिल किया.

Haryana
Haryana
social share
google news

Haryana: कहते हैं कि जब किस्मत पलटती है, तो सपनों से भी बड़ा इनाम लेकर आती है. ऐसा ही कमाल हुआ हरियाणा के करनाल जिले के सुहाना गांव में, जहां एक महिला सरपंच के पति की जिंदगी रातोंरात बदल गई. मेहनत और थोड़े से भाग्य के दम पर उन्होंने न सिर्फ करोड़ों रुपये जीते, बल्कि एक शानदार महिंद्रा थार भी अपने नाम की. यह कहानी है विक्रम की, जिन्होंने छोटी सी रकम से बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

बेटिंग ऐप ने बदली तकदीर

करनाल के सुहाना गांव में रहने वाले विक्रम ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में अपनी किस्मत आजमाई. पंजाब और लखनऊ के बीच हुए इस मुकाबले में उन्होंने एक लोकप्रिय बेटिंग ऐप पर अपनी टीम बनाई. खास बात यह है कि यह आईडी उन्होंने अपनी बेटी के नाम से बनाई थी. उनकी चुनी हुई टीम ने टॉप रैंक हासिल किया, जिसके चलते उन्हें 3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम इनाम मिला. इतना ही नहीं, इनाम के साथ एक चमचमाती महिंद्रा थार भी उन्हें मिली जीती. 

सिर्फ 49 रुपये लगाए थे 

विक्रम की यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 49 रुपये की छोटी राशि लगाकर यह बड़ा इनाम हासिल किया. उनकी पत्नी रेखा, जो गांव की सरपंच हैं, उन्होंने बताया कि विक्रम पिछले पांच साल से इस तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर थोड़ा-बहुत दांव लगाते रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी मेहनत और सूझबूझ रंग लाई. विक्रम ने न सिर्फ इस ऐप पर 3 करोड़ जीते, बल्कि एक अन्य बेटिंग प्लेटफॉर्म पर भी दो टीमों से 1-1 लाख रुपये हासिल किए.

यह भी पढ़ें...

परिवार में खुशी की लहर

विक्रम और रेखा के परिवार में इस जीत के बाद उत्साह का माहौल है. रेखा ने बताया कि उनके पति एक सीएससी सेंटर चलाते हैं और उनके ससुर मजदूरी के साथ-साथ किराए की जमीन पर खेती करते हैं. परिवार में दो बेटियां हैं, और इस बड़ी रकम को लेकर अभी कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि, रेखा और विक्रम दोनों का कहना है कि वे अपनी बेटियों के भविष्य और उनकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहते हैं.

मां ने भी मनाई खुशी

विक्रम की मां मुक्ति भी इस जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे ने 3 करोड़ रुपये और एक थार जीती है. यह हमारे लिए गर्व की बात है." विक्रम ने हालांकि यह भी सलाह दी कि इस तरह के खेल में लत नहीं लगानी चाहिए. उनके मुताबिक, इसे शौक के तौर पर खेलना ठीक है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.

    follow on google news