हरियाणा में फेमस यूट्यूबर पुष्पा की हत्या, बॉयफ्रेंड ने मारने के बाद रची ये झूठी कहानी, फिर ऐसे पकड़ गया

हरियाणा के सोनीपत में महिला यूट्यूबर पुष्पा नरवाल की हत्या हो गई. पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड संदीप को गिरफ्तार किया है. संदीप ने कबूल किया कि शादी का दबाव बनाने पर उसने पुष्पा का रस्सी से गला घोंटा और बाद में इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की. पुष्पा यूट्यूब पर हरियाणवी नाटक बनाती थीं.

haryana youtuber pushpa
haryana youtuber pushpa
social share
google news

हरियाणा के सोनीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जींद जिले की रहने वाली एक पुष्पा नाम की फेमस महिला यूट्यूबर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड संदीप को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, पुष्पा की कुछ समय पहले यूट्यूबर संदीप दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इस दौरान, पुष्पा अपने पति को छोड़कर संदीप के साथ उसके गांव हरसाना (सोनीपत) में रहने लगी. बताया जा रहा है कि पुष्पा संदीप पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. 

क्या है पूरा मामला?

पुष्पा और संदीप सोनीपत के हरसाना कलां में साथ रहते थे और दोनों मिलकर यूट्यूब के लिए हरियाणवी नाटक बनाते थे. 4 अक्टूबर की रात संदीप ने कथित तौर पर एक रस्सी से पुष्पा का गला घोंट दिया. हत्या के बाद उसने पुष्पा के परिवार को फोन किया और उन्हें गुमराह करते हुए बताया कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढ़ें...

मां ने जताया था हत्या का शक

पुष्पा की मां ने 5 अक्टूबर को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 9 साल पहले जींद के पंकज से हुई थी और उनके दो बेटियां भी हैं. काम के सिलसिले में पुष्पा पिछले लगभग एक साल से संदीप के साथ किराए पर रह रही थी.

सूचना मिलने पर जब वे हरसाना कलां पहुंचे तो पुष्पा का शव संदीप के घर के नीचे कमरे में फर्श पर पड़ा मिला. मां ने साफ तौर पर कहा कि शव की स्थिति देखकर लग रहा था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. उन्होंने संदीप और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था.

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने की पुष्टि की. जब पुलिस ने संदीप से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने स्वीकार किया कि शादी के दबाव के चलते उसने रस्सी से गला घोंटकर पुष्पा की हत्या की है.

सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इस हत्या की साजिश में कोई और भी शामिल था.

यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान

पुष्पा "पुष्पा नरवाल" नाम से एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके लगभग 57,500 सब्सक्राइबर थे. चैनल पर 187 से ज्यादा हरियाणवी नाटक और शॉर्ट्स वीडियो अपलोड है. इंस्टाग्राम पर उनके 31,000 और फेसबुक पर 5,500 फॉलोअर्स थे. आरोपी संदीप का भी "संदीप हरियाणवी" नाम से एक यूट्यूब चैनल है. पुष्पा के चैनल पर संदीप के साथ बनाए गए कई वीडियो मौजूद हैं.
 

 

    follow on google news