कोटद्वार में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस...तभी भीड़ ने कर दिया हमला, भागकर बचाई जान, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के कोटद्वार में रामलीला के दौरान दो पक्षों के झगड़े को शांत कराने पहुंची पुलिस पर ही भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान लागों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलास की जा रही है.

Kotdwar Police Attack Viral Video
कोटद्वार में पुलिस ने लोगों को दौड़ाया
social share
google news

उत्तराखंड के कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रामलीला को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने पहुंची थी. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि लोगों  ने पुलिस की टीम को ही दौड़ा दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार  किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसमें पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. अब मामले में पुलिस ने 22  लोगों को नामजद किया है और साथ ही 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है और साथ ही 10 महिलाओं समेत 14 लोगों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है.

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि ये घटना 22 अक्टूबर की है. यहां कोटद्वार थाने को सूचना मिली थी कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया है था. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फौरन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि यह विवाद 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए कुछ देवरामपुर निवासियों का दूसरे पक्ष के साथ हुए झगड़े का नतीजा था. ऐसे में पुलिस झगड़े से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ला रही थी. आरोप है कि इस दौरान देवरामपुर के कुछ पुरुषों और महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने क्या बताया

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को 22 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि रामलीला में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. ऐसे में पुलिस  एक पक्ष के व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लगी तो दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला बाेल दिया.

यह भी पढ़ें...

अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 महिलाओं सहित 14 लोगों को अरेस्ट किया है. इन सभी को लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है. यहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अज्ञात लोगों की भी पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून: नर्स से अश्लील बातें कह रहा था तीमारदार...जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल! CMI हॉस्पिटल का मामला

    follow on google news