हरियाणा में मौसम ने बदली करवट, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई होगी बारिश
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पलवल, फरीदाबाद में हल्की बारिश हुई. कुछ जिलों में बादल छाए, कहीं मौसम साफ रहा. 20 सितंबर के बाद मानसून की विदाई शुरू होगी.
ADVERTISEMENT

हरियाणा में मौसम ने फिर अपना रंग बदल लिया है. बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फरीदाबाद, पलवल और कुछ अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिला. कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, जबकि कुछ जगहों पर मौसम साफ रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से मध्य पंजाब में कम दबाव का क्षेत्र बना है. साथ ही, उत्तर प्रदेश के मध्य-उत्तरी हिस्से में एक चक्रवातीय क्षेत्र भी सक्रिय है.
इन तंत्र के कारण हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. यह विक्षोभ 18 और 19 सितंबर को भी अपना प्रभाव दिखाएगा. इसके बाद 20 सितंबर तक यह कमजोर होकर आगे बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें...
मानसून की विदाई का समय नजदीक
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के बाद हरियाणा से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही हवाओं की दिशा में बदलाव आएगा. अभी प्रदेश में पूर्वी हवाएं चल रही हैं. लेकिन मानसून की विदाई के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू होंगी. इससे रात के तापमान में कमी आएगी और सुबह-शाम ठंडक बढ़ेगी.
20 सितंबर के बाद साफ होगा मौसम
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 सितंबर के बाद हरियाणा में आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा. यह हरियाणा में मानसून की विदाई का स्पष्ट संकेत है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ होने के साथ ठंडक बढ़ेगी. हरियाणा के लोग जल्द ही सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव कर सकेंगे.