खूबसूरत साली के साथ मिलकर जीजा ने इंदौर में शुरू किया ऐसा बिजनेस...हरियाणा पुलिस को खुद गिरफ्तार करने जाना पड़ा मध्यप्रदेश!
जींद और इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, इंदौर के कालानी नगर में चल रहे एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस ठगी के गोरखधंधे को पति-पत्नी और उनकी साली मिलकर चला रहे थे.

साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस और हरियाणा की जींद साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक सनसनीखेज फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यह कॉल सेंटर इंदौर के कालानी नगर के आरती अपार्टमेंट में चलाया जा रहा था, जिसका संचालन पति-पत्नी और उनकी साली मिलकर कर रहे थे.
पुलिस ने इस ऑपरेशन में चार आरोपियों रितु नामदेव, प्रमिला रोकड़े, उनके पति सूरज और प्रिया रोकड़े को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह "Bharat Wedding & Community Matrimonial" के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था.
कैसे देते थे ठगी को अंजाम?
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी बहनें, प्रिया और प्रमिला, खुद की शादी की झूठी प्रोफाइल बनाकर भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाती थीं. एक बार जब युवक उनके प्यार के झांसे में आ जाते थे तो यह गिरोह उनसे मोटी रकम वसूलता था. डीसीपी जोन वन, कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहा था.
यह भी पढ़ें...
हरियाणा पुलिस की शिकायत पर कार्रवाई
इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश जींद, हरियाणा के एक सरकारी अधिकारी की शिकायत पर हुआ, जिसे मैट्रिमोनियल साइट पर ठगा गया था. जींद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिनकी लोकेशन इंदौर के कालानी नगर में ट्रैक की गई. इसके बाद, जींद साइबर पुलिस और इंदौर के एरोड्रम थाना पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया.
भारी मात्रा में सामग्री जब्त
पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में उपकरण जब्त किए हैं. जब्त सामान में 90 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 1 लाख 40 हजार रुपये कैश शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल हरियाणा पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है,
(रिपोर्टर: धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, इंदौर)










