'आप मेरे भाई...', काराकाट सीट पर मनोज तिवारी के 'वोट कटवा' बयान पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने दिया जोरदार जवाब
काराकाट सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी नेता मनोज तिवारी के ‘वोट कटवा’ बयान पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से निर्दलीय हैं और किसी पार्टी के इशारे पर नहीं हैं.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गरमाई में रोहतास जिले की काराकाट सीट इस बार सबसे चर्चा में है. यहां का मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला जेडीयू के सिटिंग एमएलए महाबली सिंह और महागठबंधन के माले प्रत्याशी अरुण सिंह से है.
बात तब और गर्म हो गई जब बीजेपी के नेता और स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने महाबली सिंह के समर्थन में प्रचार करते हुए ज्योति सिंह को 'वोट कटवा' कह दिया. इस बयान पर ज्योति सिंह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मनोज तिवारी जी मेरे बड़े भाई जैसे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमें 'वोट कटवा' कहा, वह बिल्कुल गलत है. मैं किसी पार्टी के इशारे पर मैदान में नहीं उतरती और ना ही किसी पार्टी से टिकट लेकर लड़ती हूं. मैं पूरी तरह से निर्दलीय उम्मीदवार हूं."
मनोज तिवारी ने क्या कहा था
इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि लोग वोट कटवाने के लिए किसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ज्योति सिंह और पवन सिंह के निजी मामले पर ज्यादा ध्यान न देने की सलाह दी और कहा कि इसे आपसी मामला ही रहने दें.
यह भी पढ़ें...
काराकाट सीट पर इस बार चुनावी संग्राम बेहद रोचक दिखाई दे रहा है. जहां एक ओर भोजपुरी पावर स्टार की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर सिटिंग विधायक और महागठबंधन का प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत आजमा रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्योति सिंह का निर्दलीय होने का दावा और मनोज तिवारी के बयान का असर वोटरों पर कितना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Election: 'बदल चुका है बिहार', खेसारी लाल यादव को पवन सिंह का जवाब, पत्नी ज्योति










