भिवानी की मनीषा मौत मामले में नया अपडेट, पिता संजय ने CBI टीम को क्या बताया? 

NewsTak

Bhiwani Manisha death case: भिवानी की मनीषा को इस दुनिया से गए हुए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. मनीषा के परिवार और न्याय की मांग कर रहे लोगों को अब CBI से न्याय की उम्मीद है.

ADVERTISEMENT

MANISHA
MANISHA
social share
google news

Bhiwani Manisha death case: भिवानी की मनीषा को इस दुनिया से गए हुए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. मनीषा के परिवार और न्याय की मांग कर रहे लोगों को अब CBI से न्याय की उम्मीद है. इस मामले ने एक राजनीतिक रूप भी ले लिया था, लेकिन अब जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद से पुलिस और राजनीतिक दलों ने दूरी बना ली है.

अब सीबीआई टीम ने इस केस की जांच तेज कर दी है. सीबीआई की एक टीम 3 सितंबर से भिवानी में रुकी हुई है और उन्होंने शनिवार, 6 सितंबर को इस मामले में फील्ड में उतरकर जांच शुरू की.

सीबीआई ने तीन जगहों पर की जांच

1.  मनीषा का स्कूल: टीम सबसे पहले गांव सिंघानी में उस स्कूल पहुंची जहां मनीषा बच्चों को पढ़ाती थीं. उन्होंने स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की है और आसपास के इलाके का जायजा लिया है. हालांकि, टीम यहां सिर्फ 15 मिनट ही रुकी और कुछ जरूरी जानकारी इकट्ठा कर वहां से निकल गई.

यह भी पढ़ें...

2.  घटनास्थल: स्कूल के बाद टीम उस जगह पर गई जहां मनीषा का शव मिला था. इस जगह को पुलिस ने पहले ही सील कर रखा था. सीबीआई ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कुछ सबूत भी जुटाए हैं.

3.  मनीषा का घर: आखिर में टीम मनीषा के पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची और उनके परिवार से पूछताछ की है. टीम ने मनीषा के पिता संजय कुमार से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया है.

पिता संजय कुमार ने सीबीआई को क्या बताया?

मनीषा के पिता संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सीबीआई ने 11 से 13 अगस्त के बीच की घटनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. उन्होंने कहा कि उस दौरान वह मौके पर मौजूद थे, इसलिए उनके बयान दर्ज किए गए जबकि परिवार के अन्य सदस्यों से कोई पूछताछ नहीं हुई है.

संजय कुमार ने सीबीआई पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, "सीबीआई वालों का व्यवहार काफी अच्छा था. मुझे उन पर पूरा विश्वास है कि वे हमें न्याय दिलाकर जाएंगे. जिस तरह से उन्होंने हमें आश्वासन दिया है, उससे मेरी उम्मीदें बढ़ गई हैं और मुझे जीने की नई हिम्मत मिली है."

 

    follow on google news