हरियाणा: BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडोली पर महिला ने लगाए बेहद गंभीर आरोप, FIR में सिंगर रॉकी मित्तल का भी नाम
कसौली थाने में दर्ज FIR में महिला ने लिखवाया है कि वो दो दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आई थी. वो जिस होटल में रुकी वहीं मोहन लाल बडोली और रॉकी मित्तल भी रुके हुए थे.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

महिला ने बताया कि उसे जॉब और म्यूजिक एलबम में एक्ट्रेस बनने का ऑफर दिया गया.

मामला दर्ज होने के बाद हरियाणा में इसपर सियासत तेज हो गई है.
हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली पर एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने जाने-माने गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ भी आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. FIR के मुताबिक रेप की घटना 7 जुलाई 2023 को हुई, जबकि FIR 13 दिसंबर, 2024 को दर्ज की गई है.
कसौली थाने में दर्ज FIR में महिला ने लिखवाया है कि वो 3 जुलाई 2023 को दो दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आई थी. वो जिस होटल में रुकी वहीं मोहन लाल बडोली और रॉकी मित्तल भी रुके हुए थे. शाम 7 बजे बाहर घूमने के दौरान उसकी मोहन लाल बडोली और रॉकी मित्तल से बातचीत शुरू हुई. बडोली ने खुद को बड़ा राजनेता और रॉकी मित्तल ने खुद को बड़ा सिंगर बताया. इसके बाद वो उन दोनों महिलाओं को अपने कमरे में ले गए.
मोहन लाल बडोली ने महिला को सरकारी नौकरी लगवाने और रॉकी मित्तल ने अपने एलबम में एक्ट्रेस का रोल देने की बात कही. दोनों की तरफ से महिला को शराब ऑफर की गई. पीने से मना करने के बाद भी बातों-बातों में शराब पिला दी. शराब पिलाने के बाद दोनों ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और फिर बारी बारी उसका रेप किया.
आरोपियों ने अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया- पीड़िता
महिला का आरोप है कि बडोली और मित्तल ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली. साथ ही कहा कि बाहर जाकर मुंह खोला तो मरवा देंगे और ये फोटो वीडियो वायरल कर देंगे. महिला की शिकायत के आधार पर हिमाचल पुलिस ने मोहन लाल बडोली और रॉकी मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में मोहन लाल बडोली या रॉकी मित्तल का पक्ष सामने नहीं आया है. हरियाणा Tak ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर बात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं मोहन लाल बडोली?
मोहन लाल बडोली हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पूर्व में सोनीपत जिले की राई सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोहन लाल बडोली को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इनके नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों में भी भाजपा ने तीसरी बार हरियाणा में सरकार बना ली, जिसके बाद मोहन लाल बडोली को भी खूब शाबाशी मिली. उम्मीद जताई जा रही थी मोहन लाल बडोली के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप के बाद अब उनकी छवि को एक बड़ा झटका लगा है.
कौन हैं रॉकी मित्तल?
रॉकी मित्तल गायक और अभिनेता हैं. कभी खुद को भाजपा और पीएम मोदी का भक्त बताते थे, उन्होंने बीजेपी के लिए कई कैंपेन सॉन्ग भी गाए और लिखे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रॉकी मित्तल ने पलटी मारी और कांग्रेस के रंग में रंग गए. उसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी रॉकी मित्तल ने कांग्रेस नेताओं के लिए प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें:
जिनपर बनी फिल्म, उस ओपी चौटाला की विवादों वाली लाइफ जानकर आपको हैरानी होगी! देखें पूरी कहानी