INDIA 1 छोड़कर 10 घंटे तक Rail Force One की यात्रा कर Kyiv पहुंचे PM Modi

ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात यूक्रेन के लिए रवाना हुए. उन्होंने ये सफर प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन के जरिए तय किया. यह एक विशेष ट्रेन है, जिसका नाम 'रेल फोर्स वन' है. इसे लग्जरी सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास सर्विस के लिए जाना जाता है...इस रिपोर्ट में रेल फोर्स वन के बारे में विस्तार से जानिए.