PM नरेंद्र मोदी के भोपाल में आने से पहले ही AAP ने शुरू कर दी पोस्टर पॉलीटिक्स, जानें पूरा मामला
MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ पोस्टर पॉलीटिक्स शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरोली से मेयर रानी अग्रवाल ने गुरुवार को भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दीवारों पर […]
ADVERTISEMENT

MP POLITICAL NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. लेकिन उनके आने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ पोस्टर पॉलीटिक्स शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरोली से मेयर रानी अग्रवाल ने गुरुवार को भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दीवारों पर पोस्टर लगाए. पोस्टर में लिखा था, ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’. इस तरह के पोस्टर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भोपाल के अलावा, नीमच, आगर मालवा सहित प्रदेश के कई शहरों में जगह-जगह लगाए. दीवारों पर, चौराहो पर और ट्रैफिक सिग्नलों के पास इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए. वहीं गुरुवार शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोपाल पहुंचे. जहां उनकी अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने की.
भोपाल में पॉलीटेक्निक चौराहे से स्मार्ट सिटी सड़क जाते समय दीवार पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में जब इस तरह के पोस्टर लगाए गए तो पुलिस ने 138 आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए. अब हम पूरे देश में जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं कि मोदी हटाओ और देश बचाओ. देखते हैं कि मोदी के राज में पुलिस आप पार्टी के कितने कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कराते हैं.
वहीं नीमच में भी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगह मोदी विरोध में पोस्टर लगाए हैं. यहां के आम आदमी पार्टी के नेता नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज तक विपक्ष की भूमिका होती थी कि वह किसी भी बात का विरोध कर सकते हैं और कोई नेता देश का नेतृत्व सही नहीं कर पाता है तो उसका विरोध करना संवैधानिक अधिकार है. लेकिन दिल्ली में आप देखेंगे कि आम आदमी पार्टी जब मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगा रही थी तो पुलिस इसी बात पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर रही है. मुगलों का शासन हो या अंग्रेजों का शासन या किसी और का भी शासन रहा हो किसी ने भी इस प्रकार पोस्टर लगाने या किसी नेता का विरोध करने पर कभी एफआईआर दर्ज नहीं की. यह पहली बार है कि इस तरह से विरोध करने पर मनमाने तरीके से राजनेताओं पर एफआईआर हो रही है. इसके विरोध में अब पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...

रक्षा मंत्री दो दिन पहले ही भोपाल पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन पहले ही भोपाल पहुंच गए. एक अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे. यहां से वंदेभारत ट्रेन को भोपाल से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. भोपाल में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख अफसरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. लेकिन प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही आम आदमी पार्टी उनके दौरे का विरोध करना शुरू कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- भोपाल आ रहे PM मोदी: वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, सेना प्रमुखों के साथ करेंगे मंथन