जिंदा मुर्गे और मछलियों का लालच...फिर दमोह की ब्यारमा नदी में ऐसे जाल में फंसा 12 फुट लंब मगरमच्छ, वीडियाे वायरल

न्यूज तक

Madhya Pradesh crocodile news: मध्य प्रदेश के दमोह की ब्यारमा नदी में दहशत फैलाने वाले आदमखोर मगरमच्छ को आखिरकार वन विभाग पकड़ लिया. वन विभाग ने मुर्गे और मछली का लालच देकर मगरमच्छ को जाल में फंसाया.

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh crocodile news
5 दिन के अंदर दो मगरमच्छ पकड़े. (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)
social share
google news

Madhya Pradesh crocodile news: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की ब्यारमा नदी में आतंक मचा रहे एक आदमखोर मगरमच्छ को आखिरकार पकड़ लिया गया है. वन विभाग ने करीब 12 फुट लंबे इस मगरमच्छ को एक पिंजरे में लालच देकर फंसाया. बता दें कि नोट क्षेत्र के हटरी गांव इस नदी में मगरमच्छों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी.

आपको बता दे कि कुछ दिन कि कुछ दिन पहले ही सावन के पहले दिन स्नान करने गई एक महिला को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया था. इस घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोश में थे. इसके बाद से ही वन विभाग कार्यवाही का दबाव बढ़ गया था.

जिंदा मुर्गे और मछलियों का दिया लालच

जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने स्थानीय मछुआरों की मदद से ट्रैप लगाया था. इसके तहत नदी के आसपास के एरिया में पिंजरे लगाए गए थे. इसमें वन विभाग ने जिंदा मुर्गे और मछलियां रखी थी, जिससे की मगरमच्छ लालच में आकर पिंजरे में फंस जाए.

यह भी पढ़ें...

पांच दिनों में पकड़े दो मगरमच्छ

वन विभाग ने 5 दिनों के अंदर दो मगरमच्छ पकड़े हैं. इन दोनों को ही भोपाल के वन विहार में भेजा जा रहा है. फिलहाल इस आदमखोर मगरमच्छ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है.

महिला व बच्चे पर कर चुका है हमला

बताया जा रहा है कुछ दिन पहले ही एक महिला को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया था. इस दौरान महिला का शव पास की ही झाड़ियों में मिला था. जनकारी के अनुसार इसी नदी में पिछले साल भी एक 8 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने नहाते वक्त पानी में खींच लिया था. इन घटनाओं के बाद से ही गांव में डर का माहौल  था.

यहां देखें मगरमच्छ का वीडियो

ये भी पढ़ें: महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया SI, स्थानीय लोगों ने बिजली के पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp