कांग्रेस के बाद अब सपा ने जारी किया MP का मेनिफेस्टो, पढ़ें अखिलेश यादव के ये 12 वादे
SP Manifesto: कांग्रेस पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर इस मेनिफेस्टो को पोस्ट भी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश की जनता से 12 बड़े वादे किए गए हैं. यदि समाजवादी […]
ADVERTISEMENT

SP Manifesto: कांग्रेस पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर इस मेनिफेस्टो को पोस्ट भी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश की जनता से 12 बड़े वादे किए गए हैं. यदि समाजवादी पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो फिर इन 12 वादों को पूरा करने की गारंटी सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस मेनिफेस्टो के जरिए दे रहे हैं.
समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अब तक 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवाराें के नामों का ऐलान किया है और आने वाले समय में अन्य सीटों पर भी सपा अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है.
समाजवादी पार्टी पहले कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके मध्यप्रदेश चुनाव में उतरना चाह रही थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत बनी नहीं और उसके बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी दम पर ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है. इसके तहत मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है.
मप्र ने समाजवादी पार्टी के विधायक चुनकर सदैव एक सकारात्मक संदेश दिया है, और इस बार और भी अधिक विधायक चुनकर मप्र की जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी. ये आशा है और जनता से ऐसा करने की अपील भी। pic.twitter.com/bv59LWAabx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 17, 2023
यह भी पढ़ें...
अखिलेश यादव ने दिया एमपी की जनता को ये संदेश
मप्र ने समाजवादी पार्टी के विधायक चुनकर सदैव एक सकारात्मक संदेश दिया है, और इस बार और भी अधिक विधायक चुनकर मप्र की जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी. ये आशा है और जनता से ऐसा करने की अपील भी.
समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो की ये हैं 12 प्रमुख गारंटी
1- पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं आदिवासियों को उनका हक और सम्मान देंगे.
2- जातीय जनगणना कराएंगे.
3- आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देंगे.
4- पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देंगे.
5- महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना लागू करेंगे.
6- महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पांस सिस्टम बनाएंगे.
7- मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप देंगे.
8- रिटायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देंगे.
9- 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे.
10- किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे.
11-युवाओं को रोजगार की गारंटी देंगे.
12- गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान और छत्तीगसढ़ की पापुलर योजनाओं को मेनीफेस्टो में लेकर आए कमलनाथ, किए ये 101 वादे