प्रेमानंद महाराज को लेकर आरिफ खान ने लिया अनोखा फैसला...कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान!

न्यूज तक

Premanand Maharaj : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में रहने वाले आरिफ खान ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि वे राष्ट्रीय एकता के लिए महाराज की लंबी आयु चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

आरिफ खान ने लिया अनूठा फैसला
आरिफ खान ने लिया अनूठा फैसला
social share
google news

Premanand Maharaj : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. दरअसल, इस युवक ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई है. इसके लिए युवक ने प्रेमानंद जी महाराज और जिलाधिकारी को एक चिट्ठी भेजी है.

युवक का नाम आरिफ खान चिश्ती बताया जा रहा है. वे इटारसी के रहने वाले हैं. आरिफ यहां एक छोटी-सी दुकान पर कूरियर का काम करते हैं. आरिफ का कहना है कि वे राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेमानंद महाराज की लंबी आयु चाहते हैं.

प्रवचन सुनकर हुए प्रवचन

आरिफ खान ने सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन के कुछ वीडियो देखे थे. इस दौरान उनके प्रवचन से वे काफी प्रभावित हुए. आरिफ का कहना है कि प्रेमानंद महाराज जी अक्सर दो धर्मों के बीच प्रेम और सद्भाव की बात करते हैं और ये ही बता आरिफ को बहुत पसंद है.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: 'गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो', प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को क्यों दी ऐसी सलाह

महाराज को देना चाहते है किडनी

 प्रेमानंद महाराज को लेकर आरिफ का मानना है कि ऐसे संत देश में रह कर अपनी वाणी से राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाएं. जिससे की लाेगों के बीच आपसी नफरत दूर हो और पूरे देश में सौहार्द का माहौल बने. यही वजह है कि आरिफ अपनी किडनी प्रेमानंद महाराज को एक छोटी-सी भेंट के रूप में देना चाहते हैं.

यहां देखें आरिफ का वीडियो

    follow on google news