बालाघाट में करोड़ों की सड़क धंसने के मामले में NHAI का आया पहला रिएक्शन, भारी बारिश को ठहराया जिम्मेदार

आशुतोष शुक्ला

Balaghat Road Collapse: मध्यप्रदेश के बालाघाट में नेशनल हाईवे 543 का एक हिस्सा धंसने के मामले में अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का बयान सामने आया है. NHAI ने इस घटना के लिए इलाके में हुई भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया है.

ADVERTISEMENT

Balaghat Road Collapse:
NHAI का बयान आया सामने.
social share
google news

Balaghat Road Collapse: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भमोड़ी गांव के पास नेशनल हाईवे 543 उद्घाटन से पहले ही ढहने के बाद से चार्चाओं मे आ गया है. करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इस फोरलेन सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे. अब इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का बयान सामने आया है. NHAI ने इस नुकसान के लिए क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश को जिम्मेदार ठहराया है.

NHAI ने क्या कहा?

NHAI के अनुसार, 7 जुई 2025 को बालाघाट में भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे 543 का एम्बैंकमेंट पूरी तरह धराशायी हो गया. सड़क और एप्रोच मार्ग कई जगहों पर धंस गए. इससे सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई. NHAI  के अनुसार  ये बारिश  642% अधिक थी, जिसने निर्माणाधीन हाईवे को भारी नुकसान पहुंचाया.

घटना के बाद ईपीसी ठेकेदार ने तुरंत संसाधन जुटाए और मरम्मत कार्य शुरू कर दिए. NHAI के प्राधिकरण अभियंता की तकनीकी निगरानी में सुधार कार्य चल रहे हैं. इसके अतिरिक्त, मुख्यालय से भेजी गई तीन सदस्यों की गुणवत्ता नियंत्रण टीम साइट पर तैनात है, जो सभी पहलुओं का विश्लेषण कर रही है. आवश्यक सुधारात्मक कार्य मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

30 जनवरी 2026 को उद्घाटन

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 543 मध्य प्रदेश के शहडोल से महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी तक जाता है. इसकी कुल लागत 1100 करोड़ रुपये है, जिसमें शहडोल से सागर टोला तक 75 किलोमीटर और मंडला से बालाघाट तक 134 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल है. इसका उद्घाटन 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है. लेकिन अभी निर्माण के कारण हाईवे पर आवाजाही बंद है.

गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवाल

कुछ लोगों ने दावा किया कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता को नजरअंदाज किया गया, जिसके कारण हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ. NHAI की परियोजना निदेशक आकृति गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच दल भेजा गया और क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे है

क्या था पूरा मामला 

बालाघाट जिले में भारी बारिश के चलते NH-543 की निर्माणाधीन फोरलेन सड़क उद्घाटन से पहले ही भमोड़ी गांव के पास टूट गई थी. इस सड़क की लागत लगभग 1100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. स्थानीय लोग निर्माण में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं NHAI ने इसे अत्यधिक वर्षा के चलते हुआ हादसा बताया है. फिलहाल मौके पर मरम्मत कार्य जारी है और गुणवत्ता की जांच की जा रही है.

यहां पढ़ें पूरी डिटेल: 1100 करोड़ रुपये से बनी फोरलेन सड़क! उद्घाटन से पहले ही धंसी, दरारों से हो सकता है बड़ा हादसा, NHAI पर उठे सवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp