'सड़कें रहेंगी, तो गड्ढे भी रहेंगे', MP PWD मंत्री का चौंकाने वाला बयान, लीला साहू के वायरल वीडियो पर दी ये प्रतिक्रिया

न्यूज तक

Madhya Pradesh ​​​​​​​PWD Minister Statement: मध्यप्रदेश की बारिश से जर्जर सड़कों और गड्ढों पर लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह का बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा कि बारिश और भारी ट्रैफिक के कारण सड़कों में गड्ढे होना स्वाभाविक है.

ADVERTISEMENT

rakesh singh
rakesh singh
social share
google news

Madhya Pradesh PWD Minister Statement: मध्यप्रदेश की बारिश से जर्जर सड़कों और गड्ढों पर लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह का बयान चर्चा में है. उन्होंने कहा कि बारिश और भारी ट्रैफिक के कारण सड़कों में गड्ढे होना स्वाभाविक है. मंत्री ने दावा किया कि ऐसी कोई तकनीक अभी नहीं आई, जिससे गड्ढे-मुक्त सड़कें बनाई जा सकें.उन्होंने कहा - "जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे," हालांकि, राकेश सिंह ने सड़कों की गुणवत्ता पर जोर दिया.

उन्होंने बताया कि अगर चार साल तक टिकने वाली सड़क छह महीने में ही खराब हो जाए, तो यह गलत है. ऐसे मामलों में विभाग कार्रवाई करता है. सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए PWD ने नई व्यवस्था लागू की है. अब बिटुमिन केवल भारत पेट्रोलियम या हिंदुस्तान पेट्रोलियम से ही खरीदा जाएगा. बिटुमिन की डिलीवरी डिजिटल लॉक के साथ होगी, जिसे खोलने के लिए स्थानीय सब-इंजीनियर को ओटीपी मिलेगा. इससे सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी.

सीधी की सड़कों पर वायरल वीडियो

सीधी जिले में लीला साहू का सड़क की खराब हालत पर वायरल वीडियो भी चर्चा में है. इस पर मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए बजट और प्रक्रिया की सीमाएं हैं. "हर वायरल पोस्ट पर तुरंत सड़क नहीं बनाई जा सकती," उन्होंने कहा. विभाग अपनी प्राथमिकताओं और संसाधनों के आधार पर काम करता है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए गंभीर नहीं है. पार्टी ने आरोप लगाया कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

सड़कों की गुणवत्ता पर जोर

राकेश सिंह ने माना कि गड्ढे-मुक्त सड़कें बनाना चुनौती है, लेकिन विभाग गुणवत्ता सुधारने के लिए कदम उठा रहा है. नई तकनीकों और बेहतर सामग्री के इस्तेमाल से सड़कों को टिकाऊ बनाने की कोशिश की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp