अजीबोगरीब: चोर घर में घुसे तो सोने-चांदी के जेवर चुराए, पिंजड़ा खोल 12 कबूतर, 5 खरगोश भी ले उड़े
Guna News: गुना में चोरों की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. कैंट थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए 12 कबूतर और 5 खरगोश चुरा लिए. चोर ने पक्षियों और खरगोशों को बड़ी ही सावधानी से पिंजरे से बाहर निकालकर किडनैप कर चोरी किया. सभी जानवरों को एक बैग में रखकर […]
ADVERTISEMENT

Guna News: गुना में चोरों की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. कैंट थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए 12 कबूतर और 5 खरगोश चुरा लिए. चोर ने पक्षियों और खरगोशों को बड़ी ही सावधानी से पिंजरे से बाहर निकालकर किडनैप कर चोरी किया. सभी जानवरों को एक बैग में रखकर चोर रफूचक्कर हो गया. फरार होने से पहले चोर ने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व पैसे भी चुरा लिए. चोरी के इस मामले में कैंट पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.
पुलिस ने कार्यवाही में लीपापोती करते हुए खरगोश और कबूतर वापस बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने सोना चांदी के आभूषण और पैसे बरामद नहीं किये. इस संबंध में फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. फरियादी अनिल कुमार सेलर ने बताया कि उनके घर बीती रात में चोरी हो गई थी. जिसमें घर में मौजूद सोना चांदी समेत नगदी भी चोरी हो गई थी.
घर से चोरी हुआ सामान
चोराें ने रात के अंधेरे में घर पर धावा बोला जिसमें चोर फरियादी की मां के के कान के सोने के टॉप्स, नाक के सोने का कांटा, चार चूडी व चाँदी की पायल, लगभग 15-20 हजार रूपये नगद आदि समान और 12 कबूतर तथा 5 खरगोश चोरी कर ले गये. घटना के संबंध में फरियादी द्वारा कैंट थाने में आवेदन दिए 24 घण्टे हो गये है. लेकिन उनकी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इस बारे में फरियादी का कहना है कि पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है, लेकिन उन्हें चोरी गए कबूतर एवं 4 खरगोश ही प्राप्त हो सके हैं जबकि गहने व पैसे नहीं मिले हैं. इस मामले में कैंट पुलिस एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रही है. कैंट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की रात्रि गश्त भी सवालों के घेरे में है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: पहले महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पहुंचा पति तो कर दी बेरहमी से हत्या, अब चला बुलडोजर