शादी से पहले महाकाल के दरबार पहुंची एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, मंगेतर राघव चड्ढा के साथ की पूजा-अर्चना
MP News: उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir) में आए दिन नेता अभिनेताओं का आना लगा ही रहता है. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (priniti Chopra) अपने होने वाले दूल्हे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav chadda) के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों […]
ADVERTISEMENT

MP News: उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir) में आए दिन नेता अभिनेताओं का आना लगा ही रहता है. इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (priniti Chopra) अपने होने वाले दूल्हे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav chadda) के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन करते हुए नंदी हॉल से भगवान का पूजन-अर्चन कर चांदी द्वार पर माथा टेक कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
महाकाल मंदिर पहुंचे सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने पहले तो उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से अपने मंगेतर के साथ खड़े होकर बाबा को निहारा, उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. नंदी हॉल में बैठकर पंडितों ने मंत्र उच्चार के साथ बाबा की आराधना की. इस समय वे दोनो बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए.
पारंपरिक वेशभूषा में किए दर्शन
दर्शन करने आए नेता और अभिनेत्री दोनों ने ही पारंपरिक वेशभूषा धारण कर रखी थी. जिसके तहत अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने हल्की गाजरी रंग की साड़ी पहने हुई थी, वहीं उनके मंगेतर और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने महाकाल का लाल दुपट्टा और धोती धारण कर रखी थी. दोनों ही बाबा के दर्शन कर खुश दिखाई दिए.
13 मई को हुई थी परिणीति की सगाई
आपको बताते चलें, पिछले दिनों ही इस कपल ने बीते 13 मई को सगाई की थी. बता दें कि, इस सेरेमनी को आप नेता राघव चड्ढा के घर यानि दिल्ली में रखा गया था. सगाई के बाद कपल को हास ही के दिनों में पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर गुरूद्वारे में और अब उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंच हैं.
यह भी पढ़ें...
इसी साल हो सकती है दोनों की शादी
परिणीति और राघव की शादी को लेकर ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर अटकलें लगाई जा रही हैं, कि वह इसी साल शादी करेंगे. राघव और परिणीति अक्टूबर में सात फेरे ले सकते हैं. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में दोनों फैमिली मेंबर्स के अलावा करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. जहां सगाई के लिए लो की प्रोफाइल मेंटेन की गई, वहीं शादी धूम धाम से हो सकती है.
ये भी पढ़ें: मंत्री मंडल विस्तार के बाद CM शिवराज ने दिखाया कॉन्फिडेंस बोले- ’75 दिन बाद भी हमारी सरकार’