MP Crime: पत्नी घर छोड़कर गई तो दामाद ने सरेआम कर दी ससुर की हत्या, जानें पूरा मामला

लोकेश चौरसिया

MP Crime News: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में 28 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने एक बस कंडक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस (MP Police) ने खुलासा करते हुए बताया कि कंडक्टर का दामाद ही उसका हत्यारा निकला. दरअसल 2018 में कंडक्टर की […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में 28 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने एक बस कंडक्टर की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस (MP Police) ने खुलासा करते हुए बताया कि कंडक्टर का दामाद ही उसका हत्यारा निकला. दरअसल 2018 में कंडक्टर की बेटी ने आरोपी के साथ प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था. हत्या (Murder) की वजह बेहद हैरान कर देने वाली है.

कीर्ति नगर कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय बस कंडक्टर जगदीश प्रसाद गौतम की 28 जुलाई की शाम करीब 6 बजे हत्या की गई थी. कंडक्टर के घर के बाहर उनके दामाद मनीष विश्वकर्मा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था, इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने दो दिन के भीतर ही आरोपियों तक पहुंचकर मामले का खुलासा कर दिया है.

चौंकाने वाली है हत्या की वजह

कंडक्टर की हत्या की वजह चौंकाने वाली है. मृतक जगदीश की बेटी निशां गौतम ने 2018 में मनीष विश्वकर्मा निवासी सौरा रोड से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद मृतक ने अपनी बेटी से संबंध रखने बंद कर दिए थे. 23 जून को मृतक की बेटी निशां अपनी 3 साल की बेटी युक्ति को लेकर कहीं चली गई थी, जिसकी शिकायत मनीष विश्वकर्मा ने थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी. मनीष विश्वकर्मा अपनी पत्नी को लगातार तलाश कर रहा था. उसे शक हुआ कि पत्नी और बेटी को हमारे ससुर जगदीश गौतम द्वारा कहीं छिपा दिया गया है, जिस बात को लेकर कई बार दोनों के बीच बहस भी हुई और जब आरोपी मनीष विश्वकर्मा की पत्नी और बेटी का पता नहीं चला तो उसने गुस्से में आकर अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने ससुर जगदीश गौतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी मनीष विश्वकर्मा के दोस्त अमन गुप्ता, वीरेंद्र अहिरवार, सुनील गुप्ता ने साथ दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपी मनीष विश्वकर्मा और सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 2 आरोपी अमन गुप्ता और वीरेंद्र अहिरवार की तलाश पुलिस लगातार कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: जहर के पैकेट की फोटो भेजी तो प्रेमी ने लिखा OK, फिर विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

    follow on google news
    follow on whatsapp