कमलनाथ के CM फेस बनने के सवालों पर सीएम शिवराज का तंज, ‘शादी तय नहीं, शेरवानी अभी से पहन ली’
MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में सीएम फेस कौन होगा, इसे लेकर आए दिन सवाल खड़े होते रहते हैं. राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद जब से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कमलनाथ को सीएम फेस बनाए जाने […]
ADVERTISEMENT

MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में सीएम फेस कौन होगा, इसे लेकर आए दिन सवाल खड़े होते रहते हैं. राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद जब से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कमलनाथ को सीएम फेस बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं, तब से बीजेपी को भी कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘अब नेता कौन है, मुझे समझ नहीं आता. कोई कहता हैं भावी कोई कहते हैं अवश्यंभावी. इनकी पार्टी के एक नेता कह देते हैं कि कमलनाथ कांग्रेस का सीएम फेस ही नहीं हैं . यह सवाल उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष को उनकी पार्टी के लोग कहे कि वे नेता ही नहीं हैं, उनको विधायकों ने कब चुना. इन सबसे जाहिर है कि अभी तो शादी विवाह कुछ तय नहीं हुआ है. लेकिन लोग तो शेरवानी सिलवाकर अभी से पहन कर घूम रहे हैं. सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठा’.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने ही कमलनाथ को लेकर कह दिया था कि वे कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा. कांग्रेस की यह परंपरा कभी नहीं रही कि चुनाव से पहले ही सीएम फेस तय कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें...
आलोचना के बाद नेता प्रतिपक्ष ने बदला था अपना बयान
लेकिन डॉ. गोविंद सिंह के इस बयान की आलोचना उनकी पार्टी के नेताओं ने ही की. सबसे मुखर होकर बोले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा. उन्होंने याद दिलाया कि डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष किसी विधायक ने नहीं चुना है बल्कि वे वरिष्ठ थे तो हम सभी ने एक राय होकर उनको नेता प्रतिपक्ष बनाया लेकिन सीएम उम्मीदवार सिर्फ कमलनाथ ही रहेंगे. कई सारी आलोचना के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने नया बयान देकर कहा कि कमलनाथ ही उनके नेता हैं और वे ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें- राघोगढ़ की सीट दिग्विजय गुट से छीनने सिंधिया ने कर डाली ये प्लानिंग! दिल्ली में लगा कैसा दरबार?