खराब फसलों का ज्यादा मुआवजा देने के कैबिनेट के फैसले पर कांग्रेस MLA ने खड़े किए सवाल

इज़हार हसन खान

MP News: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक दिन पहले फैसला लिया था कि अब ओला या अतिवृष्टि की वजह से जिन किसानों की फसलें बर्बाद होंगी, उनको 500 से 2 हजार रुपए तक बढ़ाकर मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन अब सरकार के इस फैसले पर काला पीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने गंभीर सवाल […]

ADVERTISEMENT

M.L.A Kalapeepal MLA Kunal Chowdhary CM Shivraj Singh Chouhan mp weather news
M.L.A Kalapeepal MLA Kunal Chowdhary CM Shivraj Singh Chouhan mp weather news
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक दिन पहले फैसला लिया था कि अब ओला या अतिवृष्टि की वजह से जिन किसानों की फसलें बर्बाद होंगी, उनको 500 से 2 हजार रुपए तक बढ़ाकर मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन अब सरकार के इस फैसले पर काला पीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक कुणाल चौधरी ने वीडियो संदेश जारी कर कैबिनेट के इस फैसले पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि किसानों के साथ सरकार फिर से मजाक कर रही है. बीते महीने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से किसानों की जो फसलें बर्बाद हुई थीं, उनका सर्वे कार्य ही अभी तक पूरा नहीं हुआ है. गेहूं की फसलें सड़कर खत्म हो गई हैं. ऐसे में मुआवजा तो तब मिलेगा, जब सर्वे कार्य पूरा होगा. लेकिन जब सर्वे ही पूरा न हुआ हो तो किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा कैसे मिल पाएगा.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को भ्रमित करना बंद करे. मुआवजा बढ़ाकर देना तो दूर जो मिलना चाहिए, वह भी अब तक किसानों को नहीं मिला है. मध्यप्रदेश की सरकार चुनाव नजदीक देख किसानों को भ्रमित करने का ही काम कर रही है. आपको बता दें कि कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय हैं. पहले भी ओलावृष्टि के दौरान सीधे खेत से बर्बाद हुई फसल को दिखाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की अपील की थी और विधानसभा की कार्रवाई के दौरान भी बर्बाद फसलों को लेकर वे विधानसभा परिसर में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें...

मुरैना नगर निगम कमिश्नर को हटाया
मप्र शासन ने मुरैना नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार जैन को हटा दिया है. मुरैना नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद मुरैना नगर निगम कमिश्नर को हटा दिया गया है और अब उनको ग्वालियर में संयुक्त कलेक्टर के रूप में पदस्थ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंकिसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं, इसे लेकर अब CM शिवराज और कमलनाथ भिड़े, लगाए ये आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp