पत्नी पर शक के चलते हुआ विवाद, बुजुर्ग पिता ने ले ली बेटे की जान; जानें पूरा मामला

उमेश रेवलिया

Khargone News: खरगोन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग ने पत्नी पर शक के चलते अपने बेटे की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, इसी बीच बेटा समझाने पहुंचा तो पिता ने उसके पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना […]

ADVERTISEMENT

Khargone, Crime, MP News, Madhya Pradesh, Murder
Khargone, Crime, MP News, Madhya Pradesh, Murder
social share
google news

Khargone News: खरगोन में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक बुजुर्ग ने पत्नी पर शक के चलते अपने बेटे की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, इसी बीच बेटा समझाने पहुंचा तो पिता ने उसके पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया.

ये मामला खरगोन जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम आगरवाड़ा का है. जहां एक 77 वर्षीय पिता ने चाकू मारकर अपने 40 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद खून से सने कपड़ो में ही पिता काफी दूर पैदल चलकर बड़वाह पुलिस थाने पहुंच गया, तो वहीं बेटे ने बड़वाह के सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद सुलझी सिर कटी लाश की गुत्थी, पति ने की थी हत्या; ऐसे लगाया था ठिकाने

यह भी पढ़ें...

तकिए के नीचे रखकर सोता था चाकू
पुलिस के मुताबिक छतरसिंह सोते समय चाकू अपने बिस्तर के तकिए के नीचे रखकर ही सोता था. घटना के वक्त भी चाकू उसके तकिए के नीचे ही था. यही कारण है कि उसने तत्काल चाकू से बेटे पर वार कर दिया. जिससे राकेश को सम्भलने का मौका भी नहीं मिला. डॉक्टरों ने बताया कि चाकू पेट के ठीक ऊपर बीच में लगा है जो काफी डीप तक गया है, लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी. घटना के बाद थाना प्रभारी भी सदलबल ग्राम आगरवाडा में मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: बेटी ने ही ले ली पिता की जान, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

पत्नी पर शक को लेकर हुआ विवाद
आरोपी छतरसिंह ने बताया उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इसी बात को लेकर सुबह दोनों के बीच विवाद हो रहा था. तभी राकेश वहां आ गया. उसने मां से विवाद नहीं करने के लिए समझाया तो छतरसिंह नहीं माना. दोनों के बीच की बहस मारपीट में तब्दील हो गई. उसके बाद मौका पाकर छतरसिंह ने राकेश के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद आरोपी छतर सिंह की पत्नी कुसुम बाई ने बड़वाह पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. हालांकि कुसुम बाई ने अपने पति से अलग बात कही है.

कुसुम बाई ने बताया कि छतरसिंह मुझ पर शंका करता था. सुबह भी जब विवाद हो रहा था तो मेरे बेटे राकेश ने खिड़की से झाक कर मुझे खुद के घर आने के लिए कहा. जब वह दरवाजा खोल के अंदर दाखिल हो रहा था, तो छतर सिंह दरवाजे के पीछे छुप गया. जैसे ही राकेश दरवाजे से अंदर आया, उसने उसे चाकू घोंप दिया.

    follow on google news