बजट से पहले ही कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की शुरू की तैयारी

इज़हार हसन खान

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश सरकार बुधवार को विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने जा रही है. लेकिन बजट से पहले ही कांग्रेस प्रदेश सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधानसभा में रोजगार मेलों को लेकर सरकार की तरफ से प्रस्तुत किए गए […]

ADVERTISEMENT

mp government mp assembly 2023 Jaivardhan Singh mp congress Unemployment
mp government mp assembly 2023 Jaivardhan Singh mp congress Unemployment
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश सरकार बुधवार को विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने जा रही है. लेकिन बजट से पहले ही कांग्रेस प्रदेश सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधानसभा में रोजगार मेलों को लेकर सरकार की तरफ से प्रस्तुत किए गए जवाब को मुद्दा बनाया. पूर्व मंत्री ने जयवर्धन सिंह ने कहा कि विधायक मेवाराम जाटव द्वारा लगाए गए सवाल का जवाब जो प्रदेश सरकार ने प्रस्तुत किया है, वह बेरोजगारी को लेकर सरकार की स्थिति साफ कर देता है.

विधायक मेवाराम जाटव ने पूछा था कि पिछले एक साल में जितने भी रोजगार मेले लगे, उनमें कितने बेरोजगारों ने आवेदन किया और कितनो को सरकारी नौकरी मिली. मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में जो जवाब प्रस्तुत किया है, उसके अनुसार अब तक लगे रोजगार मेलों में कुल 37 लाख आवेदन आए हैं और उनमें से अब तक सिर्फ 21 लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल सकी है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इन आंकड़ों को शर्मनाक बताया है. 

पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह का कहना है कि सरकार तो रोजगार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी. लेकिन उन दावों की पोल विधानसभा में प्रस्तुत किए गए सरकार के जवाब में खुल गई है. पूर्व मंत्री ने कहा सरकारी नौकरी देने के मामले में शिवराज सरकार का ट्रेक रिकॉर्ड ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें...

बेरोजगारी को मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुकी है. इसके संकेत पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्तुत किए गए आर्थिक प्रस्ताव में देखने को मिल गए थे.विधानसभा में सरकार की तरफ से रोजगार मेलों और उनमें आए 37 लाख आवेदन में से सिर्फ 21 लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की बात को बजट सत्र के दौरान भी उठाने की कोशिश कांग्रेस कर सकती है. बजट के दौरान हंगामा होने के आसार भी नजर आ रहे हैं. बीजेपी इस बात को जानती है. वह भी अपने स्तर पर बजट को लेकर तैयारी कर चुकी है.

भाजपा सरकार से बजट सत्र में 18 साल के ‘कुशासन’ का हिसाब मांगेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने विधायकों में भरा जोश

    follow on google news
    follow on whatsapp