खाद्य सुरक्षा अधिकारी निकला करोड़ों का कारोबारी, EOW के छापे में मिली इतनी संपत्ति की चौंक गई टीम
MP news: मध्य प्रदेश में EOW ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. टीम ने सागर और जबलपुर में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. सागर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ठिकानों पर EOW की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी. शुरुआती जांच में इस खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास आय […]
ADVERTISEMENT

MP news: मध्य प्रदेश में EOW ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. टीम ने सागर और जबलपुर में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. सागर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ठिकानों पर EOW की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी. शुरुआती जांच में इस खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास आय से 600 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसमें आलीशान मकान, महंगी कारें और कई तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं.
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारते हुए करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा करने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि अमरीश दुबे की 2008 में नौकरी लगी थी. 2011 में उनकी नियुक्ति खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग में हुई. नौकरी को 12 साल हुए हैं, लेकिन संपत्ति 600 गुना से अधिक मिली है.
छापे में क्या-क्या मिला
जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे की अकूत संपत्ति के बारे में खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए. अमरीश दुबे की संपत्ति आय से 600 गुना ज्यादा बताई जा रही है. जांच में सामने आया कि अमरीश दुबे ने नरसिंहपुर स्थित शुगर मिल में 90 लाख रुपये का निवेश किया है. अमरीश दुबे जिस मकान में रहते हैं उसकी कीमत 90 लाख रुपये बताई जा रही है. शताब्दीपुरम कॉलोनी में अमरीश दुबे का 65 लाख रुपये का प्लॉट मिला है. इसके अलावा अमरीश दुबे के घर से कई जरूरी दस्तावेज भी मिले हैं. EOW की टीम को अमरीश दुबे के लॉकरों के बारे में पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा भी कई और संपत्तियों के बारे में EOW को जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें...
डीएसपी एबी सिंह ने बताया कि सागर और जबलपुर में EOW की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. डीएसपी ने बताया कि एक 2400 वर्ग फुट का प्लॉट, 2 फॉर व्हीलर गाड़ी, नरसिंहपुर में एक शुगर मिल में 90 लाख रुपये इनवेस्ट करने के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा एक लॉकर की जानकारी है जो नरसिंहपुर में है. यहां की कार्रवाई के बाद वहां जाकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पेशाब कांड के बाद अब MP में ‘तलवा चाट कांड’, वीडियो वायरल हुआ तो गृह मंत्री ने लिया ये एक्शन