Good News: मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ग 1 से वर्ग 3 के शिक्षकों के लंबित पड़े नियुक्ति आदेश किए जारी
MP NEWS: शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति आदेश न मिलने से सालों परेशान हुए शिक्षकों के लिए गुरुवार देर रात एक अच्छी खबर सामने आई. मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ग 1, वर्ग 2 और वर्ग 3 की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी किए. खुद स्कूल शिक्षा […]
ADVERTISEMENT

MP NEWS: शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति आदेश न मिलने से सालों परेशान हुए शिक्षकों के लिए गुरुवार देर रात एक अच्छी खबर सामने आई. मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ग 1, वर्ग 2 और वर्ग 3 की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी किए. खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की. शिक्षा विभाग ने वर्ग 1 और वर्ग 2 की दूसरी लिस्ट और वर्ग 3 के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. अभी आने वाले समय में अन्य उम्मीदवारों के भी नियुक्ति आदेश जारी होंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग ने 11 हजार 885 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने इस संबंध में मीडिया को सूचना दी. सभी नियुक्ति आदेश एवं लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर लिखा कि “स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षकों सहित कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को अनेक शुभकामनाएं एवं बधाई. आशा करता हूं कि आप सभी राष्ट्र निर्माता पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र के भावी कर्णधारों में मूल्य आधारित शिक्षा देकर विद्यार्थियों में श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण कर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे”
यह भी पढ़ें...
आशा करता हूं कि आप सभी राष्ट्र निर्माता पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र के भावी कर्णधारों में मूल्य आधारित शिक्षा देकर विद्यार्थियों में श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण कर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेंगे।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 30, 2023
गौरतलब है कि 2018 और 2019 में टीचर एलिजिबिलिटी एग्जाम हुआ था. उसको इन अभ्यर्थियों ने पास किया था. किन्हीं वजह से इनको नियुक्ति नही मिल पाई थी जिसके चलते यह लोग पिछले काफी समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे. वर्ग 1 की सेकंड लिस्ट,वर्ग 2 की सेकंड लिस्ट और वर्ग 3 की यह फर्स्ट लिस्ट है.
विधानसभा चुनावों को देखते हुए बैलेंस बनाने की कोशिश में सीएम शिवराज सरकार
मध्यप्रदेश में चुनावी साल है और चुनाव में हर वर्ग को ध्यान रखते हुए सरकार फैसले ले रही है. मध्यप्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस हद तक परेशान हो चुके थे कि उनको कुछ दिन पहले भोपाल में अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन तक करना पड़ा था. बड़ी संख्या में युवाओं का विरोध देख मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को पास कर चुके उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने राहुल को बताया देश की समस्या, कांग्रेस ने कहा- ध्यान भटकाने वाली बयानबाजी