जानलेवा बना गुना-अशोकनगर स्टेट हाईवे, सड़क पर हजारों गड्ढे फिर भी टोल टैक्स में इजाफा!

विकास दीक्षित

MP News: गुना से अशोकनगर के बीच बना स्टेट हाइवे जानलेवा साबित हो रहा है. इस हाईवे पर हजारों गड्ढे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. हाईवे की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो पाया उल्टा टोल टैक्स कंपनियां टैक्स बढ़ाने पर तुली हुई हैं. हाल […]

ADVERTISEMENT

Guna News, MP News, Madhya Pradesh, Road, Highway
Guna News, MP News, Madhya Pradesh, Road, Highway
social share
google news

MP News: गुना से अशोकनगर के बीच बना स्टेट हाइवे जानलेवा साबित हो रहा है. इस हाईवे पर हजारों गड्ढे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. हाईवे की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो पाया उल्टा टोल टैक्स कंपनियां टैक्स बढ़ाने पर तुली हुई हैं. हाल ही में कमर्शियल वाहनों पर लगने वाले टैक्स को 65 से 70 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

स्टेट हाईवे की सड़क छलनी हो गई है. सड़क के गड्ढों में फंसकर आये दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं. “सड़क नहीं तो टोल नहीं संघर्ष समिति” के बैनर तले बड़ा आंदोलन भी हो चुका है, लेकिन सड़क सुधारने के एवज में जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ही कैंट थाने में मामला दर्ज करा दिया था. ‘रोड नहीं तो टोल नहीं संघर्ष समिति’ के सदस्यों ने फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. प्रशासन यदि जनहित के मुद्दे को नजरअंदाज करेगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बढ़ा दिया इतना टैक्स
टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने इस स्टेट हाईवे पर टैक्स बढ़ा दिया है. पहले निजी वाहनों कार, जीप के गुजरने पर 25 रुपये वसूले जाते थे, जो अब बढ़कर 30 रुपये हो गए हैं. कमर्शियल वाहनों पर लगने वाले टैक्स में 65 से 70 रुपये तक का इजाफा हो गया है. यात्री बस पहले 130 रुपये टोल टैक्स देती थी, जो कि अब बढ़कर 145 रुपये हो गया है. खाली ट्रक का टैक्स 155 से 175 रुपये हो गया है, वहीं लोडेड ट्रक का टोल 310 से 350 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें...

पेंच वर्क से भी बिगड़ गई हालत
स्टेट हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा को आर्यावर्त कंपनी संचालित कर रही है. हाल ही में सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा थोड़ा बहुत पेंच वर्क कराया गया है, जो और भी खतरनाक साबित हो रहा है. पेंच वर्क से सड़क का बैलेंस डिस्टर्ब हो गया है, जिससे एक्सीडेंट बढ़ गए हैं. हादसे का शिकार हुए सुरेश शर्मा ने बताया कि खराब सड़क होने की वजह से रात में स्टेट हाईवे पर सफर करने में डर लगता है. सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

23 करोड़ की लागत से होगा ठीक
इस मामले में मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक शशांक शर्मा ने बताया कि पेंच वर्क शुरू करा दिया गया है, जल्द ही पेवर मशीन से सड़क को समतल किया जाएगा. डीबीएम मटेरियल से सड़क सुधार किया जाएगा. गुना से ईसागढ़ चौराहे तक 78 किमी सड़क को सुधारने के लिए 23 करोड़ लागत आएगी. गुना से अशोकनगर के बीच 78 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे है.

ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: ऑल्टो और स्कॉर्पियो की भिडंत में 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

    follow on google news
    follow on whatsapp