राजमाता माधवी राजे सिंधिया का कब होगा अंतिम संस्कार? कब होंगे अंतिम दर्शन, कौन-कौन VVIP हो रहे शामिल, जानें सबकुछ
Madhavi Raje Scindia passes away: पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार राजसी परंपरा के अनुसार कटोरा ताल के सामने स्थित सिंधिया घराने की छतरी में आज किया जाएगा
ADVERTISEMENT
Madhavi Raje Scindia passes away: पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार राजसी परंपरा के अनुसार कटोरा ताल के सामने स्थित सिंधिया घराने की छतरी में आज किया जाएगा. अस्थि संचय की क्रिया 17 मई शुक्रवार को की जाएगी. आज सुबह दिल्ली से माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह ग्वालियर लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे पार्थिव देह ग्वालियर लाई जाएगी. यहां दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी. शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार के लिए दो क्विंटल चंदन व दो क्विंटल आम की लकड़ी मंगाई गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार जवान तैनात
आज ग्वालियर में कई VVIP और VIP के साथ राजघरानों के सदस्य आ रहे हैं. इनमें कई दिग्गज नेता तो कई मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. यही कारण है कि इनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्वालियर में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ ही ट्रफिक डायवर्ट भी किया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक दो हजार से ज्यादा जवान व अफसर तैनात किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर सिंधिया छत्री परिसर तक किलेबंदी की गई है.
ये भी पढ़ें:MP NEWS: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा अंतिम संस्कार का पूरा टाइम टेबल
जानकारी के मुताबिक राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर दिल्ली के सबदरगंज स्थित बंगले से 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होगा. जो कि 10:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहीं से पार्थिव देह सीधे रानी महल के लिए रवाना होगी. दोपहर 12:30 से 3 बजे तक अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है. तो वहीं 3:30 बजे अंतिम यात्रा छत्री के लिए रवाना होगी. शाम 5 बजे पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नेपाल राजघराने की राजकुमारी से कैसे मिले थे माधवराव सिंधिया? जानें माधवी राजे की जिंदगी की अनसुनी कहानी
ADVERTISEMENT
कौन कौन VIP और VVIP होंगे शामिल?
ग्वालियर में सिंधिया की पारंपरिक छत्री परिसर में सभी के बैठने और खड़े रहने की व्यवस्था की गई है. राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में कई कांग्रेसी और बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही मोदी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. वहीं खबर है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
छत्री में जिस तरफ राजमाता का अंतिम संस्कार होगा. वहां एक ओर लोगों के खड़े होने के लिए व्यवस्था रहेगी, जबकि दूसरी ओर VVIP और उसके पास में दायीं तरफ वीआईपी बैठेंगे. इनके आने के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं. सामने की ओर शाही घरानों से आने वाले सदस्य रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन पर क्या बाेले दिग्गज नेता? यशोधरा राजे ने 'वहिनी’ लिख किया याद
ADVERTISEMENT