जिस गुजरात में है शराबबंदी, वहां दूध की टंकी में छिपाकर इंदौर-धार रूट से भेजी जा रही थी अवैध शराब

छाेटू शास्त्री

mp crime news: गुजरात में शराब बंदी है. लेकिन वहां आराम से लोगों को शराब उपलब्ध हो जाती है. इसकी बड़ी वजह है शराब तस्करी जो मध्यप्रदेश के इंदौर-धार जिले से होते हुए चल रही है. धार जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक निजी कंपनी की दूध की थैलियों की सप्लाई करने वाली आइशर […]

ADVERTISEMENT

gujarat news Indore crime news dhar crime news mp crime news
gujarat news Indore crime news dhar crime news mp crime news
social share
google news

mp crime news: गुजरात में शराब बंदी है. लेकिन वहां आराम से लोगों को शराब उपलब्ध हो जाती है. इसकी बड़ी वजह है शराब तस्करी जो मध्यप्रदेश के इंदौर-धार जिले से होते हुए चल रही है. धार जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक निजी कंपनी की दूध की थैलियों की सप्लाई करने वाली आइशर गाड़ी को रोका तो उसमें दूध की थैलियों के क्रेट में शराब और बीयर की विभिन्न ब्रांड की बोतले मिलीं. इन्हें अवैध रूप से गुजरात भेजा जा रहा था और तस्करों ने इसके लिए इंदौर-धार का रूट इस्तेमाल किया. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब तस्करी को लेकर पूछताछ करना शुरू की है.

नौगांव थाना पुलिस को अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी कंपनी के दूध वाहन में परिवहन करते हुए अवैध शराब इंदौर होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है. पुलिस ने लबरावदा फाटे पर दूध वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें 290 पेटी अवैध शराब निकली. जिसकी कुल कीमत करीब 37 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पकडे गए दोनों आरोपियों हनुमान और अजीत के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब वह आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस की इस कार्रवाई से गुजरात में अवैध रूप से शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भी खुलासा हुआ है. पकड़े गए दोनों आरोपी सिर्फ पपेट हैं और इनको चलाने वाले मास्टर माइंड की तलाश अब पुलिस कर रही है. चूंकि मामला गुजरात में अवैध शराब खपाने का है, जहां पर पूरी तरह से शराब बंदी लागू है और उसके लिए मध्यप्रदेश के रूट का इस्तेमाल हो रहा है तो इसे लेकर पुलिस गहराई से पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें...

गुजरात तक शराब खपाने तस्कर 3 राज्यों के बॉर्डर को पार कर रहे थे
सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि आरोपियों से शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि शराब मूल रूप से हरियाणा से लेकर आ रहे थे. हरियाणा के बाद तस्करों ने पहले राजस्थान, फिर मध्यप्रदेश होते हुए गुजरात तक पहुंचाने का पूरा एक रूट बना रखा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस तरह से शराब की तस्करी कितने समय से चल रही है और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग में इन्हें अब तक क्यों नहीं पकड़ा जा सका.

ये भी पढ़ें- इंदौर में चौंकाने वाला केस: 21 साल पहले मर चुके ससुर पर महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप

    follow on google news