भोपाल में इंडियन आर्मी ने लगाया युद्धक हथियारों का मेला, इन्हें देख CM शिवराज ने बोलीं ये बड़ी बात
Bhopal news: भोपाल के एम.वी.एम ग्राउन्ड में भारतीय सेना द्वारा युद्ध के दौरान उपयोग किए जाने वाले हथियारों और वाहनों का मेला आयोजित किया गया है. इस मेले का शुभारंभ आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मेले में संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम पर हमला करने वालों […]
ADVERTISEMENT

Bhopal news: भोपाल के एम.वी.एम ग्राउन्ड में भारतीय सेना द्वारा युद्ध के दौरान उपयोग किए जाने वाले हथियारों और वाहनों का मेला आयोजित किया गया है. इस मेले का शुभारंभ आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मेले में संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम पर हमला करने वालों को हम घर में ही घुस कर मारते हैं. फिर चाहे हमे सरहद पार जाके ही दुश्मनों को मारना पड़े. हमारी सेनाएं किसी से कम नही है. फौजी मेले को नजदीक से देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एमवीएम मैदान पहुंचे हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम शिवराज ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि ” हम कभी किसी के आगे झुके नही हैं. न ही कभी हम झुकेंगे. हमारा मकसद रहता है कि हम बेवजह किसी को कुछ न कहें लेकिन दुश्मन हमारी शांति को गलत तरीके से ले लेता है. हम जब भी बदला लेने के मूड में आते हैं तो चाहे सर्जीकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक किसी से पीछे नही हटते हैं. हमें हर तरीके से दुश्मन को जबाव देना आता है”.
पाकिस्तान को हर बार घर में घुसकर मारा: CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फौजी मेले को संबोधित करते हुए कहा कि “चाहे 1965 हो या 1971, पाकिस्तान ने जब-जब जुर्रत की, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखाया है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर हमने पाकिस्तान को हर बार घर में घुसकर मारा है. चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर फेंक दी है. हमने दुनिया को बता दिया कि भारत और भारतीय सेना किसी से कम नहीं है. हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. हमारी सेना धर्म की जय के लिए ही हमेशा काम करती है”.
यह भी पढ़ें...
फौजी मेले में देख पाएंगे युद्ध में इस्तेमाल किए हथियार
मेले का आयोजन सेना की जानकारी आम जनता को देने एवं युवा वर्ग के सेना से जुड़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. इस मेले में युद्ध के समय भारतीय सेना के तीनों अंगों वायुसेना, थल सेना एवं नौसेना के बहादुर जवानों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा के बारे में जानकारी दी जाएगी. सेना के बेड़े में शामिल वाहन भी लोग देख सकते हैं. बड़ी संख्या में वाहन एवं हथियार एमवीएम मैदान पर रखे गए हैं. यहां आज सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, और हथियारों को नजदीक से देख पा रहे है. इस पूरे कार्यक्रम तीनों सेनाओं के अधिकारी मोजूद हैं. इसके अलावा ncc केडिडस भी मौजूद हैं. फौजी मेले का समापन दो अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुई मोना सुस्तानी बोली, ‘कांग्रेस में मुझे साइडलाइन कर दिया था, इसलिए छोड़ी पार्टी’