इंदौर की श्रद्धा तिवारी की शादी में पुलिस को दिखी बड़ी गलती, पिता ने रोते हुए कही दिल की बात
श्रद्धा तिवारी की अचानक शादी और वायरल वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठे हैं, पुलिस जांच में उसकी कहानी में कई विरोधाभास मिले हैं. पिता ने बेटी की मानसिक स्थिति की जांच और कुछ समय के लिए कस्टडी की मांग की है.
ADVERTISEMENT

इंदौर की रहने वाली श्रद्धा तिवारी की शादी को लेकर एक नया एंगल सामने आया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रद्धा ने करण योगी से शादी की बात कही थी. इस वीडियो में उसने बताया था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और कोई भी उसे परेशान न करे. हालांकि श्रद्धा के पिता ने इस पर गहरा दुख और संदेह जताया है.
अब पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं, जो श्रद्धा के वायरल वीडियो में कही गई बातों से मेल नहीं खाती हैं.
पिता ने बताई पूरी कहानी
श्रद्धा के पिता ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के लापता होने और फिर अचानक शादी की खबर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. उनका कहना है कि उनकी बेटी घर से किसी और लड़के से मिलने के लिए निकली थी, जिसका नाम सार्थक गहलोत है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस को दिए गए बयान में श्रद्धा ने भी ये बात स्वीकारा है. उसने बताया कि वह सार्थक से मिलने रतलाम स्टेशन गई थी, लेकिन जब सार्थक वहां नहीं आया, तो वह गुस्से में एक ट्रेन में बैठ गई.
ट्रेन में मिली करण से, कहानी में नया मोड़
श्रद्धा के अनुसार वह ट्रेन से कूदकर जान देने ही वाली थी की तभी उसे करण योगी नाम के शख्स ने बचा लिया. करण पहले से ही श्रद्धा को जानता था, क्योंकि वह उसके कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि उसने करण को कहा कि अगर वह उसे मरने नहीं देना चाहता तो उससे शादी कर ले. इसके बाद दोनों ने खरगोन और महेश्वर में शादी कर ली.
पुलिस ने उठाए सवाल
हालांकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सी लगने वाली कहानी पर पुलिस भी संदेह जता रही है. पुलिस को एक ही ट्रेन में श्रद्धा और करण का मिलना और अचानक शादी का फैसला लेना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लग रहा है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि क्या सच में यह सब इत्तेफाक था या इसके पीछे कोई और मकसद था.
पिता की मांग, बेटी को हिरासत में रखें
श्रद्धा के पिता ने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी को कुछ वक्त के लिए महिला थाने की कस्टडी में रख लें, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बेटी का दिमाग अभी ठीक नहीं है और वह किसी के बहकावे में है.
उन्होंने कहा कि अगर 10 दिन बाद भी उनकी बेटी अपनी मर्जी से करण से शादी करना चाहेगी, तो वे उसे धूमधाम से विदा करवाएंगे और खुशी-खुशी इस फैसले में उसका साथ देंगे. लेकिन तब तक, वह अपनी बेटी की मानसिक स्थिति की जांच करवाना चाहते हैं.
यह मामला अब और भी जटिल होता जा रहा है. पुलिस की जांच और श्रद्धा के बयान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो में कही गई बातें पूरी तरह से सच नहीं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और जिनपिंग के बीच SCO समिट में क्या बातचीत हुई? चीन के राष्ट्रपति बोले- 'ड्रैगन-हाथी का साथ आना जरूरी'