सियासत छोड़ गिल्ली-डंडा खेल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, निशाना कहां है? VIDEO हो रहा वायरल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेलने में बिजी हैं. अब क्रिकेट के शौकीन ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली-डंडे में हाथ आजमा रहे हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindhia: एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासत से दूर खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अब क्रिकेट के शौकीन ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली-डंडे में हाथ आजमा रहे हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्रिकेट तो बहुत खेला आज गिल्ली-डंडा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अशोकनगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गिल्ली-डंडा खेला. सिंधिया का ये जमीनी अंदाज सबको खूब भा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट x पर गिल्ली-डंडा खेलने का वीडियो शेयर किया. वीडियो साझा करते हुए सिंधिया ने लिखा, “क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया. आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…?
देखें वीडियो….
क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया। आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…? pic.twitter.com/fJaYUmYk18
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 5, 2024
यह भी पढ़ें...
पहले पिट्टू अब गिल्ली डंडा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन पहले शिवपुरी पहुंचे थे और प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. शिवपुरी में सिंधिया पिट्टू खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने बच्चों से पंजा भी लड़ाया. आज वे अशोकनगर के संजय स्टेडियम में राज्यसभा सांसद खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया. इसके बाद वे मुंगावली के लिए निकले.
लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए सिंधिया
लोकसभा चुनाव नजदीक है, इससे पहले सिंधिया एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. चर्चा है कि सिंधिया एक बार फिर गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वे लगातार इस इलाके में सक्रिय बने हुए हैं. वहीं उनके ग्वालियर सीट से भी चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं.
ये भी पढ़ें: सियासत छोड़ बच्चों संग खेलने लगे सिंधिया, वायरल हुआ Video