MP के इस महापौर के बेटे के BJP छोड़ने की अटकलें, कमलनाथ के साथ हुई फोटो वायरल!

अमर ताम्रकर

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी में मध्यप्रदेश के लगभग हर क्षेत्र से बगावत देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अब पार्टी के बड़े नेताओं को डेमेज कंट्रोल के लिए पहुंचना पड़ रहा है. […]

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp elections 2023 madhya pradesh election 2023 mp election mp assembly election 2023 mp election news election 2023 mp election 2023 news katni news mahakaushal news mp politics gaurav soori
mp election 2023 mp elections 2023 madhya pradesh election 2023 mp election mp assembly election 2023 mp election news election 2023 mp election 2023 news katni news mahakaushal news mp politics gaurav soori
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी में मध्यप्रदेश के लगभग हर क्षेत्र से बगावत देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अब पार्टी के बड़े नेताओं को डेमेज कंट्रोल के लिए पहुंचना पड़ रहा है. इस बीच कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी के पुत्र गौरव सूरी  के कांग्रेस ज्वाइन करने के अटकलें तेज हो गई हैं.

दरअसल गौरव सूरी और पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटकले लगाई जा रही है. जब MPTAK ने गौरव सूरी से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने से इंकार नहीं किया. आपको बता दें गौरव सूरी की मां निर्वाचित होने के बाद दोबारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी. लेकिन इस उनके बेटे की कमलनाथ के साथ वायरल हो रही फोटो ने एक बार बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी हैं.

कौन हैं गौरव सूरी

 कटनी की मेयर प्रीति सूरी  पहले बीजेपी में ही थीं, नगर निकाय चुनाव के दौरान पार्टी की तरफ से प्रीति सूरी को टिकट नहीं मिला था.  जिसके बाद वह निर्दलीय चुनाव लड़ गई थीं. निर्दलीय चुनाव लड़कर प्रीति सूरी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था. करीब छह महीने बाद फिर से प्रीति सूरी की पार्टी में वापसी की थी. भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई थीं. गौरव सूरी इन्हीं के बेटे हैं, जिनकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया समेत महाकौशल क्षेत्र में वायरल हो रही है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गौरव आने वाले समय में कांगेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद भी बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपये, CM शिवराज ने बताया प्लान!

यह भी पढ़ें...

    follow on google news