मिट्टी धंसने से हुआ बड़ा हादसा, 2 महिलाओं की मौत; जिम्मेदारों के खिलाफ कलेक्टर ने लिया ये एक्शन
Bhopal News: भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी खोदने के दौरान भूस्खलन हो गया, जिसमें 2 महिलाओं की दबने से मौत हो गई. इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थानीय पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और सरपंच को भी धारा 40 […]
ADVERTISEMENT

Bhopal News: भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी खोदने के दौरान भूस्खलन हो गया, जिसमें 2 महिलाओं की दबने से मौत हो गई. इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थानीय पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और सरपंच को भी धारा 40 में नोटिस जारी किया गया है.
मामला सूखी सेवनिया के बालमपुर का है. जहां 6 महिला और 1 पुरुष मिट्टी खोदने के लिए खदान गए हुए थे. इस दौरान मिट्टी धसक गई, जिसमें दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो अन्य महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया था, उन्हें मामूली चोट आई थी.
जिम्मेदारों पर कार्रवाई
इस मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बालमपुर में हुई घटना की प्रारंभिक जांच के बाद स्थानीय पंचायत सचिव वीर सिंह को लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है, बालमपुर सरपंच आरती मीणा को भी धारा 40 का नोटिस दिया जा रहा है. मृतकों के परिवारों को भी 4 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने तालाब, नालों के आसपास जहां भी खुदाई या गहरीकरण का काम चल रहा हो वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
रेस्क्यू कर बचाई जान
कलेक्टर आशीष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एडीएम हरेंद्र नारायण सिंह, हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को बालमपुर में मिट्टी धसने की दुर्घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भेजा गया था. तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगाई गई थी, जिससे जल्दी ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था. तहसीलदार चंद्रशेखर ने बताया की ग्राम बालमपुर में शासकीय तालाब में भू स्खलन की घटना हुई. इस हादसे में 35 वर्षीय फिरोजा बी और 16 वर्षीय पिंकी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: नाबालिग को प्रताड़ित कर रहा था भाजपा नेता, परेशान होकर उठा लिया आत्मघाती कदम