62 की उम्र में यह शख्स बना एक साथ 3 बच्चों का पिता, कैसे हुआ यह चमत्कार? खुश कर देगी ये खबर

योगीतारा दूसरे

Satna News: सतना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उचेहरा विकासखण्ड के अतरवेदिया खुर्द में रहने वाले गोविंद 62 वर्ष की उम्र में एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 3 (ट्रिपलेट) बच्चों के पिता बने हैं. गोविंद कुशवाहा की 42 वर्षीय पत्नी हीराबाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के […]

ADVERTISEMENT

man became father at the age of 62, mp news,
man became father at the age of 62, mp news,
social share
google news

Satna News: सतना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उचेहरा विकासखण्ड के अतरवेदिया खुर्द में रहने वाले गोविंद 62 वर्ष की उम्र में एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 3 (ट्रिपलेट) बच्चों के पिता बने हैं. गोविंद कुशवाहा की 42 वर्षीय पत्नी हीराबाई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विंग में मंगलवार को एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया.

हीराबाई की यह प्रीमेच्योर डिलेवरी है. प्रसव वेदना के बाद हीराबाई को तडक़े 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हीराबाई ने सुबह  6 बजे महज 7 माह के एक के बाद एक 3 बच्चों को जन्म दिया. प्रीमेच्योर डिलेवरी होने की वजह से बच्चों का वजन बेहद कम है, लिहाजा उन्हें हॉस्पिटल के स्पेशल न्यूनेटल केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया है.

62 की उम्र में तीन बच्चों के पिता
62 वर्ष की उम्र में ट्रिपलेट बच्चों के पिता बनने की खबर समूचे जिले में जंगल की तरह फैल गई. जिसने भी इस खबर को सुना वह अचरज से भर उठा. दरअसल, ये बच्चे गोविंद की दूसरी पत्नी से हुए हैं. हुआ यूं था कि गोविंद के जवान बेटे (18 साल) का 11 वर्ष पहले सडक़ हादसे में निधन हो गया था. तब गोविंद की यह पहली पत्नी कस्तूरीबाई से इकलौती संतान थी. इस हादसे में बेऔलाद हो चुके कुशवाहा दम्पति के जीवन में नीरसता आ गई. दूसरी औलाद के लिए डॉक्टरों और नीम-हकीमों से मिले तो उन्होंने बताया कि कस्तूरीबाई अब कभी भी मां नहीं बन सकती. यह सुनते ही मानों दोनों के सिर पर पहाड़ टूट पड़ा.

यह भी पढ़ें...

पहली पत्नी ने कराई थी दूसरी शादी
हर तरफ से आस हार चुकी कस्तूरी ने अपने पति पर दूसरी शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया.पहले तो गोविंद ने दूसरी शादी के लिए मना कर दिया, लेकिन पत्नी के दबाव के आगे उसने दूसरी शादी की हामी भर दी. कस्तूरीबाई ने अपने पति के लिए लडक़ी देखनी शुरू की. गोविंद से ब्याह के लिए कोठी के कंचनपुर रहने वाली बेवा हीराबाई का चयन किया गया. 9 साल पहले पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. अब 9 साल बाद उसने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. पहली पत्नी कस्तूरीबाई अतरवेदिया खुर्द की पूर्व सरपंच भी रह चुकी हैं.

बच्चों की हालत नाजुक
प्रसव वेदना के बाद हीराबाई को तडक़े 4 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हीराबाई ने सुबह  6 बजे महज 7 माह के एक के बाद एक 3 बच्चों को जन्म दिया. प्रीमेच्योर होने की वजह से एक बच्चे का वजन 1 किलो 128 ग्राम, दूसरे का 1 किलो 272 ग्राम और तीसरे बच्चे का वजन  1 किलो 312 ग्राम ह. वजन कम से बच्चों को एसएनसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि मंदिर में 7 फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए कलेक्टर से मिलने, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp