Big News: सस्पेंस खत्म, इस दिन सामने आएगा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम!
Who will Next CM in MP: मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार (11 दिसंबर) को भोपाल में शाम को 4 बजे हाेगी, इसी बैठक में तय होगा प्रदेश के नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
ADVERTISEMENT

Who Will Next CM: मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार (11 दिसंबर) को भोपाल में शाम को 4 बजे हाेगी, इसी बैठक में तय होगा प्रदेश के नया मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक रायशुमारी करेंगे और मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसके लिए नामों पर विचार किया जाएगा. बता दें कि आज ही सुबह बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया था. इसमें तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. पर्यवेक्षक बीजेपी के 163 विधायकों के साथ चर्चा करेंगे, इसमें सीएम भी शामिल हैं.
ये पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में विधायकों से नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा करेंगे, विधायक उन्हें अपने नए मुख्यमंत्री के बारे में बताएंगे. इसके बाद पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को सौंपेंगे. इसके बाद माना ये जा रहा है कि दिल्ली से मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव रिजल्ट आए 5 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर दिल्ली से भोपाल तक हलचल मची हुई है. सभी 163 विधायक भोपाल पहुंच चुके हैं.
मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया शुरू
लेकिन विधायक दल की बैठक के साथ ही अब सस्पेंस खत्म हो गया है. इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर आई, जिसके बाद यह समझा गया कि मध्य प्रदेश समेत राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है और अब वह विधायकों से बात कर रायशुमारी करेंगे. सीएम पद का सबसे बड़ा चेहरा कौन है, इसका नाम पर्यवेक्षकों को विधायक बताएंगे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM चेहरे की चर्चा के बीच राघोगढ़ पहुंचे शिवराज; दिग्विजय सिंह को बता दिया अपराधी, जानें
खट्टर समेत तीन पर्यवेक्षक नियुक्त
मध्य प्रदेश का कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस पहेली को सुलझाने के लिए भाजपा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.