MP: होटल में दरोगा जी लड़कियों के साथ कर रहे थे अश्लील डांस, वीडियो वायरल
दतिया में MP पुलिस के जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे होटल में लड़कियों संग अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के दतिया जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के कुछ जवान और एक अफसर होटल में लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक प्राइवेट होटल का है, जहां सिविल लाइन थाने के आरक्षक राहुल बौद्ध की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी.
पार्टी में बार डांसर्स को बुलाया गया था और देर रात उनके साथ नाचने गाने का कार्यक्रम चलता रहा. इस दौरान किसी ने मोबाइल से इस पार्टी की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस के जवान इन बार डांसर्स के साथ अश्लील डांस कर रहे है. खास बात यह है कि वे वर्दी में नहीं थे, लेकिन उनके चेहरे साफ पहचाने जा सकते हैं.
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
इस वीडियो में एएसआई संजीव गड भी नजर आ रहे हैं, जो सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं. अब इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया और एएसआई संजीव गड व आरक्षक राहुल बौद्ध को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
इस मामले की जांच दतिया के एसडीओपी को सौंपी गई है और साफ हिदायत दी गई है कि मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर पेश किया जाए ताकि आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.
पुलिस के आचरण के नियमों के खिलाफ
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि, “जो कुछ भी वीडियो में देखा जा रहा है वह पुलिस के आचरण के नियमों के खिलाफ है और विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाता है. यही वजह है वीडियो में नजर आ रहे लोगों की तुरंत निलंबन की कार्रवाई की गई है.”
पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा गया कि जिस होटल में यह पार्टी हुई थी, उसकी जांच भी की जा रही है. होटल संचालक को नोटिस भेजा जाएगा कि वहां इस तरह की गतिविधियों की इजाजत कैसे दी गई. अगर होटल की तरफ से किसी भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : MP में बारिश को लेकर चेतावनी जारी, भोपाल- इंदौर सहित इन जिलों में दिखेगा ज्यादा असर ?