राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़, 790 पन्नों की चार्जशीट ने खोले कई राज, अब सोनम का क्या होगा?
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी समेत 8 आरोपियों पर 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में साजिश, हत्या और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं, कोर्ट की सुनवाई अब तेज़ होगी.
ADVERTISEMENT

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब एक बड़ा मोड़ सामने आया है. दरअसल मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में सोनम रघुवंशी समेत 8 आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दिया है. पेश चार्जशीट ने पूरे मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है.
चार्जशीट के अनुसार राजा की हत्या एक प्लानिक के तहत की गई सोची-समझी साजिश थी, जिसके मुख्य साजिशकर्ता उसकी पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा थे. आरोप है कि शादी के 9 दिन बाद ही, यानी हनीमून ट्रिप के दौरान ही राजा की हत्या की प्लानिंग की गई थी.
कौन-कौन हैं आरोपी?
चार्जशीट में कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है, इन 8 में से 5 आरोपी वर्तमान में शिलांग जेल में बंद हैं, जबकि 3 को पहले ही जमानत मिल चुकी है. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाहा हैं, जिन पर हत्या की साजिश रचने, सबूत मिटाने और गंभीर आपराधिक षड्यंत्र के तहत केस दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें...
क्या है चार्जशीट में?
पुलिस ने जो 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई उसमें घटनाक्रम की पूरी डिटेलिंग, गवाहों के बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट, तकनीकी सबूतों को शामिल किया गया है.
इस चार्जशीट में धारा 103 ABNS (हत्या), धारा 238 ABNS (सबूत मिटाना) और धारा 61 ABNS (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज हुआ है.
क्या है मामला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ने 11 मई 2025 को सोनम नाम की एक महिला से शादी की थी. जिसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए. लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव सोहरा के एक झरने के पास घाटी में मिला. उसी वक्त से शक की सुई सोनम की ओर घूम गई थी.
परिवार की प्रतिक्रिया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है. परिवार का कहना है कि शिलांग और मेघालय पुलिस ने इस मामले की जिस तरह से गहनता से जांच की है उससे लगता है कि राजा को जरूर न्याय मिलेगा.” वहीं सोनम रघुवंशी ने भी कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा, हम उसे मानेंगे.
ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोने की कीमतों का रिकॉर्ड तोड़ उछाल, एक हफ्ते में 3,900 रुपए हुआ महंगा, ताजा रेट जानें