MP: भारी बारिश का प्रकोप, रतलाम के झरने में पानी का सैलाब, डैम लबालब और नदियों में उफान, यहां बाढ़ का खतरा
मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए झरनों और नदियों को रौद्र रूप दे दिया है. प्रशासन ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. जिन जिलों में कुछ महीने पहले तक ही जलसंकट जैसे हालात थे वही राज्य प्रलय की ओर बढ़ रहे हैं.
भारी बारिश ने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि कई जगहों पर झरनों और नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला है. हाल ही में रतलाम जिले में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर के पास का झरना इस समय अपने पूरे वेग में बह रहा है, इस झरने का दृश्य किसी पहाड़ी क्षेत्र के जलप्रपात से कम नहीं लग रहा.
रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 46 इंच तक पहुंचा आंकड़ा
रतलाम में इस बार बारिश ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस सीजन यहां सामान्य से लगभग 13 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे अब तक 46 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, सड़कें क्षतिग्रस्त और यातायात ठप जैसी स्थिति बनी हुई हैं. खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
डैम लबालब, नदियों में उफान
मध्य प्रदेस के बड़े जलाशयों जैसे इंदिरा सागर डैम, बर्गी डैम सहित 5 प्रमुख डैमों के गेट खोलने पड़े हैं. जिससे नर्मदा और चंबल नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इन इलाकों में प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़, 790 पन्नों की चार्जशीट ने खोले कई राज, अब सोनम का क्या होगा?