Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी जारी, सबसे ज्यादा असर मालवा निमाड़ के इन जिलों में, अपने इलाके का हाल जानें
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर अब थमने की ओर है लेकिन मालवा-निमाड़ के कुछ जिलों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले के लिए तेज बारिश या अलर्ट की चेतावनी नहीं दी है.
ADVERTISEMENT

एमपी में 16 अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब थोड़ा थमने की ओर है. IMD ने आज यानी 7 सितंबर को तेज बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी है, जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है.
हालांकि, मालवा और निमाड़ जैसे इलाकों में अब भी तेज बारिश होने की संभावना है. इसका प्रमुख कारण है एक ट्रफ लाइन जो दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.
इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती गतिविधि भी बनी हुई है, जिसकी वजह से इन इलाकों में बारिश जारी है.
यह भी पढ़ें...
कहां-कहां हुआ सबसे ज्यादा असर?
इस सीजन में गुना में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक 30 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, मंडला और रायसेन जैसे जिलों में भी सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
भोपाल की बात करें तो अब तक यहां नॉर्मल से 4.51% ज्यादा और जबलपुर में करीब 2.5% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. ग्वालियर में इस सीजन इतनी ज्यादा बारिश हुई की सामान्य से 21.36% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है.
कहां हुई कम बारिश?
उज्जैन और इंदौर दो ऐसे बड़े शहर हैं जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि इंदौर में बीते कुछ दिनों से हुई मूसलाधार बारिश ने इस कमी को थोड़ा कम किया है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
IMD के मुताबिक आज कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है. ना ही कोई अलर्ट (रेड, ऑरेंज या येलो) जारी किया गया है. हां, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जरूर देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: केरल में फूलों से 'RSS का झंडा' और 'ऑपरेशन सिंदूर' बनाने पर FIR, बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध