MP Weather: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई इलाकों में आज होगी जोरदार बारिश, अपने इलाके के बारे में जान लें IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र और ट्रफ लाइन के कारण अगले कुछ दिन बारिश तेज रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से जोरदार बारिश के आसार हैं. IMD के अनुसार आज यानी 8 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
आदिवासी बहुल जिलों में ज्यादा खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि आज बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जैसे आदिवासी बहुल इलाके तेज बारिश की चपेट में आ सकते हैं. इन इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
रइन जिलों में भी अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मऊगंज, रीवा, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मयर और पांडुरना में भी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
थमने वाला नही है बारिश का दौर
बता दें कि IMD की मानें तो राज्य में फिलहाल बारिश को दौर थमने वाला नहीं है. ऐसे में मौसम विभाग और प्रशासन की तरह से भी लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की इस चेतावनी को हल्के में न लें और पूरी सावधानी बरतें. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Explainer: GST में टैक्स घटा, सरकार को राहत की उम्मीद, लेकिन क्या ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान?