जबलपुर में उफनती नदी में बहा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान, घटना का वीडियो आया सामने

न्यूज तक

MP Rain Update: लगातार बारिश से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जबलपुर में एक ट्रक तेज बहाव में बह गया, गनीमत रही कि चालक ने कूदकर जान बचा ली.

ADVERTISEMENT

MP Rain Update
MP Rain Update
social share
google news

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कई जगह नदियों और नालों में पानी इतना बढ़ गया है कि सड़कों और पुलों पर पानी बहने लगा है. जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया.

ये घटना जबलपुर के बरेला इलाके की है. वहां एक छोटा पुल था, जो बारिश के पानी से डूब गया था, इसके बावजूद एक ट्रैक्टर, जिसमें गैस सिलेंडर लदे थे, पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर चढ़ा तेज पानी ने उसे पलटा और वह बह गया.

चालक ने बचाई जान, लेकिन ट्रक डूब गया

गनीमत रही कि ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर ने समय रहते ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन ट्रैक्टर और उसमें भरे गैस सिलेंडर पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भर चुका है, निचले इलाकों में घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है. जबलपुर संभाग के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

प्रशासन सतर्क, राहत दल तैनात

सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों या पुलों के पास न जाएं.

जल्द खुल सकते हैं डैम के गेट

मौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह बारिश का दौर बना हुआ है, उससे यह आशंका है कि प्रदेश के कई डैम्स में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच सकता है. ऐसे में डैम के गेट खोलने की नौबत आ सकती है, जिससे आसपास के इलाकों में और पानी भरने की स्थिति बन सकती है.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp