MP: टीकमगढ़ के थाने में चल रहा था हनी ट्रैप का रैकेट, 15 दिन पहले आई दुल्हन ने किया सनसनीखेज खुलासा!
MP के टीकमगढ़ में हनी ट्रैप मामले का बड़ा खुलासा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि इसमें पुलिस की मिलीभगत सामने आई है. थाने के कांस्टेबल ने एक व्यक्ति को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाकर, उसे धमकाकर 3 लाख रुपये वसूल लिए हैं..
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से हनीट्रैप का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि इसमें पुलिस थाने की मिलीभगत सामने आई है. थाने के कांस्टेबल ने एक व्यक्ति को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाकर, उसे धमकाकर 3 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. टीकमगढ़ जिले के देहात थाने में एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.
इस रैकेट में थाने के प्रभारी और कॉन्स्टेबल की मिलीभगत का बड़ा खुलासा हुआ है. मामला तब प्रकाश में आया, जब एक व्यक्ति की 15 दिन पहले शादी हुई और उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी.
महिला ने बताया कि कि 28 जनवरी को पुलिस ने उनके पति को हिरासत में लिया और उन पर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी दी, इस मामले को रफा-दफा करने के लिए आरक्षक राहुल ने 15 लाख रुपये की मांग की. बाद में सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ. यह रकम थाना प्रभारी रवि गुप्ता के निर्देश पर आरक्षक राहुल को दी गई. पुलिस द्वारा और पैसे मांगने पर परेशान होकर आराधना ने एसपी से शिकायत की. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी एसपी को सौंपा है.
यह भी पढ़ें...
खबर को विस्तार से समझने के लिए देखें पूरा वीडियो...