MP Weather: दिवाली के बाद बढ़ गई ठंडक, MP में लुढ़का पारा; सबसे ठंडा रहा ये शहर

एमपी तक

मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने अनुमान जताया ही कि प्रदेश में जल्द ही ठंडी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.

ADVERTISEMENT

MP Weather: Coldness increased after Diwali, mercury dropped in MP; This city was the coldest
MP Weather: Coldness increased after Diwali, mercury dropped in MP; This city was the coldest
social share
google news

MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने अनुमान जताया ही कि प्रदेश में जल्द ही ठंडी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. रात के समय ठंडक बढ़ेगी और रात के पारे में भी कमी आएगी. ऐसा हवा के रुख के बदलने के कारण हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम में गर्माहट एहसास हो रहा है. हालांकि, आज से फिजाओं में ठंडक घुल जाएगी. जिसके बाद प्रदेश भर में ठंड लगातार बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसर वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर द्रोणिका के रूप में सक्रिय है. इसके साथ ही पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात भी बना है. दोनों वेदर सिस्टम से उत्तर और मध्य भारत में कुछ स्थानों पर बादल छाएं हुए हैं. इससे अनुमान जताया जा रहा है की अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, निवाड़ी, शिवपुरी, छतरपुर, सागर, रायसेन, विदिशा मुख्य रूप से शामिल हैं.

खरगोन सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो खरगोन में पारा सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही नौगांव में 15.4, भोपाल में 18, ग्वालियर में 17.2, इंदौर में 18.8 और जबलपुर में 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, अधिकतम तापमान को देखा जए तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान दमोह में 34 डिग्री, इसके साथ ही भोपाल में 31.6, ग्वालियर में 27.3, इंदौर में 31.2 और जबलपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

कैसा रहा प्रदेश में बारिश का अनुमान

नवंबर महीने में अधिक ठंड की संभावना से इनकार किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक बादल सैनिक के कारण अधिकतर शहरों में रात का तापमान बढ़ा हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ने लगा है. दिन और रात के तापमान में हवा के उतरी होने पर गिरावट की संभावना जताई गई है. ग्वालियर में बीते 24 घंटे के दौरान 0.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, सिंधिया समर्थक 2 विधायक अस्पताल में भर्ती

    follow on google news