MP Weather: अगले 72 घंटों में जमकर बरसेंगे बदरा, भोपाल- जबलपुर- ग्वालियर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के किसी इलाके में तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच, फिर तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है

प्रदेश के किसी इलाके में तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के किसी इलाके में तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है. तो कई इलाकों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. बीते एक सप्ताह से भी अधिक से बारिश का सिलसिला जारी है. यही कारण है कि प्रदेश के अधिकतर डैमों के गेट खोल दिए गए हैं. तो मौसम विभाग की तरफ से एक बार फिर बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट सामने आया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जो अगले 4 दिन तक अपना असर दिखाने वाला है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
आज इन जिलों में जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, भोपाल, हरदा, सीहोर, बैतूल, सागर, जबलपुर, उमरिया, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, समेत टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में मोसम में बदलाव देख्ने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बेटे को डूबता देख मां ने लगा दी नर्मदा में छलांग, बेटी भी कूदी तीनों की मौत; देखते-देखते खत्म हो गया परिवार