MP Weather Update: जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने बताया कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
मध्य प्रदेश में नवंबर शुरू होने बाद भी अभी तक मौसम या कहें की ठंड ने दस्तक नहीं दी है. जिसके कारण मौसम कहीं गर्मी तो कहीं हल्की ठंड देखी जा रही है.
ADVERTISEMENT

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर शुरू होने बाद भी अभी तक मौसम या कहें की ठंड ने दस्तक नहीं दी है. जिसके कारण मौसम कहीं गर्मी तो कहीं हल्की ठंड देखी जा रही है. फिलहाल किसी भी जिले में कोई खास मौसम में बदलाव नहीं देखा गया है. प्रदेश में न्यूनतम टेम्परेचर की बात की जाए तो उसमें भी कोई खास बदलाव नहीं आया है. जहां शहडोल, उज्जैन,ग्वालियर और सागर में तापमान अधिक रहा तो बाकी जिलों में सामान्य ही रहा.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो रतलाम में सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री तो सबसे कम तापमान 13.8 डिग्री रीवा में दर्ज किया गया है. प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले सप्ताह तक प्रदेश में ठंड दस्तक दे दी थी. उज्जैन, ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों में पारा सामान्य से अधिक रहा. भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि बाकी जिलों में सामान्य हालात रहे.
क्या है मौसम का मिजाज?
प्रदेश में ठंड नहीं पड़ने से कई जिलों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रात को मौसम सामान्य रहने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इसके चलते लोगों की स्वास्थ्य में असर पड़ रहा है. साथ ही बीमार होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा. फिलहाल दिवाली तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही शुष्क और साफ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, ठंड को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट