मुरैना जैसी खौफनाक घटना: राजीनामा के बाद की शराब पार्टी, फिर चाकुओं से गोदकर हत्या

विकास दीक्षित

Guna massacre: मुरैना में हुए हत्याकांड की चिताओं की राख ठंडी भी नहीं हुई थी और गुना में भी ऐसी ही वारदात सामने आई है. गुना में भी पुरानी रंजिश का राजीनामा के बाद बदला लिया गया. बदला लेने के लिए युवक की धोखे से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले युवक के साथ […]

ADVERTISEMENT

Murder on the lines of Morena, Crime News, Guna
Murder on the lines of Morena, Crime News, Guna
social share
google news

Guna massacre: मुरैना में हुए हत्याकांड की चिताओं की राख ठंडी भी नहीं हुई थी और गुना में भी ऐसी ही वारदात सामने आई है. गुना में भी पुरानी रंजिश का राजीनामा के बाद बदला लिया गया. बदला लेने के लिए युवक की धोखे से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले युवक के साथ शराब पार्टी की और फिर मौका पाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

गुना की ये घटना मुरैना में हुए गोलीकांड से मिलती-जुलती है. इस घटना में भी राजीनामे के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.आरोप गुना की रशीद कॉलोनी के निवासी सोहेल खान पर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी सोहेल खान के साथ और भी साथी मौजूद थे, जिन्होंने कल्ला के ऊपर एक साथ हमला किया था. परिजनों का कहना है कि उन सभी को आरोपी बनाया जाए.

राजीनामा के बाद की हत्या
कल्ला जाट और सोहेल खान अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया था. आपसी रंजिश को लेकर दोनों एक-दूसरे हावी होने की फिराक में रहते थे. विवाद को बढ़ता देख कल्ला जाट रशीद कॉलोनी छोड़कर दूसरी कॉलोनी में रहने लगा था. 2 साल बाद जैसे-तैसे दोनों के बीच राजीनामा हो गया. राजीनामे के बाद कल्ला जाट उसी मोहल्ले में वापस लौटा जिसे छोड़कर गया था. देर दोनों ने मिलकर शराब पार्टी की. इस दौरान सोहेल ने कल्ला की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

शराब पार्टी के बाद घोंपा चाकू
शराब के नशे में पुरानी रंजिश के जख्म बाहर निकलकर आए. इस दौरान दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ा और जमकर झगड़ा होने लगा. इसी बीच सोहेल ने मौका पाकर चाकू निकाला और कल्ला जाट के शरीर में घोंप दिया. इससे कल्ला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सोहेल खान के हाथों पर भी चाकू के निशान हैं. रशीद कॉलोनी के रेलवे ट्रैक पर खून से सना हुआ चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

हत्या की घटना से महज 5 घंटे पहले पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला था. ग्वालियर रेंज की डीआईजी कृष्णा वेणी देशावतु ने सुरक्षा को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की संवेदनशीलता और रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: चित्रकूट में दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिग के साथ गैंगरेप; बदहवास हालत में थाने पहुंची किशोरी

    follow on google news
    follow on whatsapp