पन्ना के हीरे से चमकी नोएडा के दंपत्ति की किस्मत, फिर मिला 8 कैरेट का डायमंड, लाखों में है कीमत
Panna Diamond News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले (Panna News) की रत्नगर्भा धरती से कब किसकी किस्मत चमक जाए, अंदाजा लगाना मुश्किल है. कुछ ऐसी ही किस्मत बदली है नोएडा (Noida News) निवासी मीना सिंह और उनके पति राणा प्रताप सिंह की, आज यानि 31 जुलाई को एक बार फिर 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा (Precious […]
ADVERTISEMENT

Panna Diamond News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले (Panna News) की रत्नगर्भा धरती से कब किसकी किस्मत चमक जाए, अंदाजा लगाना मुश्किल है. कुछ ऐसी ही किस्मत बदली है नोएडा (Noida News) निवासी मीना सिंह और उनके पति राणा प्रताप सिंह की, आज यानि 31 जुलाई को एक बार फिर 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा (Precious Diamond) मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके पहले भी नोएडा की इस दंपति को 11 चमचमाते हीरे पन्ना की खदान से मिल चुके हैं. पति-पत्नी नोएडा का कारोबार छोड़ कर पन्ना में हीरा खदानों से खनन का कार्य करने में जुटे हैं, जिन्हें खासी सफलता मिल रही है.
हीरा कार्यालय की जानकारी के मुताबिक, अब तक इस दंपत्ति को 12 नायाब हीरे मिल चुके हैं और डेढ़ साल में इनकी किस्मत बदल गई है. वह डेढ़ साल के अंदर करोड़पति बन चुके हैं. कुछ दिन पहले ही किसान को करीब सात कैरेट का हीरा मिला था, जिसे उसने अपने 9 साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरे को जमा कराया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के नोएडा निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान का काम शुरू किया, जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक अब तक कुल 11 हीरे मिल चुके हैं. एक बार फिर उन्हें 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है. यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत मे लगाई थी.
इस खदान में खेत मालिक विमल सरकार 20% के पार्टनर हैं. इसके अलावा संजय अधिकारी 5% के पार्टनर हैं. खदान खेत मालिक की देखरेख में तुआदार गौतम मिस्त्री के द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसमें मजदूरों से कार्य करवाकर हीरा उत्खनन किया जा रहा है. करीब 3 महीने की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है, जिसे खदान मालिक की गैर मौजूदगी में तुआदार गौतम मिस्त्री, खेत मालिक,और पार्टनर के द्वारा हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा जमा करवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
हीरे को कार्यालय में जमा कराया
गौतम मिस्त्री ने बताया कि हमने आज मिले हीरा को जिला कार्यालय में जमा कराया है. मीना देवी के नाम से पट्टा है और खेत मालिक हमारे साथ हैं. हम तुआदार हैं, जिनके नाम हीरा खदान का पट्टा है. वह नोएडा में है और हमने लंबे समय से हीरे की खदान लगाई थी. पट्टा धारी के नाम से इसे जमा कर दिया है, हम इस राशि से हीरे के कारोबार को आगे बढ़ाएंगे.
हीरा कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि आज जरुआपुर की उथली हीरा खदान से हीरा प्राप्त हुआ है मीना देवी के नाम से पट्टा था, जिसे आज आकर जमा कराया गया है. यह हीरा उज्जवल क्वालिटी का 8.1 कैरेट का हीरा है. इसकी अनुमानित कीमत बोली के बाद तय हो सकेगी. तुआदार को करीब 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि जमा कर दी जाएगी. हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.