भाषण के दौरान भावुक हुए पंचायत मंत्री सिसोदिया, कहा- जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं…

विकास दीक्षित

Mahendra Singh Sisodia: पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अक्सर अपने औजपूर्ण भाषण के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक भाषण के दौरान सिसोदिया भावुक हो गए. दरअसल मौका था गुना के शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित पूर्व छात्र समागम कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री सिसोदिया इमोशनल हो गए. गुना शासकीय पीजी कॉलेज […]

ADVERTISEMENT

Mahendra Singh Sisodia got emotional, MP News,
Mahendra Singh Sisodia got emotional, MP News,
social share
google news

Mahendra Singh Sisodia: पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अक्सर अपने औजपूर्ण भाषण के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक भाषण के दौरान सिसोदिया भावुक हो गए. दरअसल मौका था गुना के शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित पूर्व छात्र समागम कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री सिसोदिया इमोशनल हो गए.

गुना शासकीय पीजी कॉलेज में पूर्व छात्रों का समागम कार्यक्रम चल रहा था. चूंकि मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है, इसलिए उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. जब अपने कॉलेज में पूर्व छात्रों का समागम कार्यक्रम चल रहा था तो सिसोदिया ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए जीवन का फलसफा सुना दिया.

जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं
कॉलेज में भाषण के दौरान मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भावुक हो गए. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए कहा कि ‘जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है, एक पल का कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा आज गा लो, मुस्कुरा लो, महफिलें सजा लो ..न जानें कौन साथी छूट जाए!. पंचायत मंत्री ने अपने कॉलेज के मित्रों के साथ मंच से गाना भी गया…’जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां’.

यह भी पढ़ें...

सादा ड्रेस में पहुंचे मंत्री
सिसोदिया ने कहा कि जिंदगी की आपाधापी में जो थकावट थी वो आज दोस्तों के साथ मिलकर दूर हो गई. सिसोदिया राजनीतिक वेशभूषा छोड़कर साधारण ड्रेस में पूर्व छात्र समागम कार्यक्रम में शामिल हुए. पंचायत मंत्री ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि हीरे की सभी तारीफ करते हैं, लेकिन उस खदान की भी तारीफ करनी चाहिए, जिस खदान से वो हीरा निकला है. मेरे लिए मेरी खदान गुना का ये कॉलेज है.

शासकीय पीजी कॉलेज में पूर्व छात्रों द्वारा Alumni meet का कार्यक्रम आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. पीजी कॉलेज में पढ़कर कई छात्र कानून, पुलिस, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में अग्रणी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के खाते में राशि डाल रहे थे CM शिवराज, तभी मंच पर चढ़कर थिरकने लगे स्वास्थ्य मंत्री

    follow on google news
    follow on whatsapp