MP: सीएम पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव से क्यों मांगी जमीन?

एमपी तक

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में लगातार 18 साल मुख्यमंत्री रहे. 2023 के चुनाव में प्राण पण से जुटे और लाड़ली बहना जैसा मास्टर स्ट्रोक खेलकर बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाई.

ADVERTISEMENT

mohan yadav mp new cm madhya pradesh new cm mp new chief minister mohan yadav mp cm shivraj singh chauhan ex cm mp
mohan yadav mp new cm madhya pradesh new cm mp new chief minister mohan yadav mp cm shivraj singh chauhan ex cm mp
social share
google news

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में लगातार 18 साल मुख्यमंत्री रहे. 2023 के चुनाव में प्राण पण से जुटे और लाड़ली बहना जैसा मास्टर स्ट्रोक खेलकर बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाई. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें फिर से रिपीट नहीं किया और बाबा महाकाल की नगरी से आने वाले मोहन यादव को नया सीएम बनाया, जिन्होंने आज अपने दो डिप्टी सीएम के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. हालांकि इसके बाद एक भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई, जब शपथ ग्रहण से बाहर निकले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को महिलाओं ने घेर लिया और उनके साथ हाथ मिलाने और सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

इससे पहले मंगलवार को एक तस्वीर आई थी, जिसमें शिवराज सिंह चौहान से मिलने महिलाएं उनके आवास पर पहुंच गईं और गले लगकर रोने लगी थीं. पूर्व सीएम शिवराज भी भावुक हो गए और बहनों की भी आंखें छलछला उठीं. शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में लाडली बहनों से मिलकर भावुक हो गए. आज जब वह स्मार्ट पार्क पहुंचे तो वहां पर पौध रोपण करने के बाद साफ कर दिया कि अब ‘विदा मित्रों’ कहा और ये भी कि जस की तस धर दीन्हीं चदरिया… इसके बाद शिवराज निकल गए.

पर्यावरण के बड़े हिमायती

शिवराज सिंंह चौहान ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, वहां सीएम पद के लिए दिल्ली नहीं जाने के सवाल पर कहा कि वह खुद के लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करेंगे. लेकिन अगले ही पल शिवराज सिंह चौहान ने नए सीएम मोहन यादव से सरकारी जमीन की मांग रख दी. असल में, उन्होंने ये मांग अपने लिए नहीं, बल्कि पौधारोपण के लिए मांगी है. उन्होंने खुद बताया कि पर्यावरण बड़ा मामला है, हमें इस पर बात नहीं करनी है बल्कि करके दिखाना है.

ये भी पढ़िए: सीएम पद के सवाल पर शिवराज क्यों कही ‘मरने’ की बात, वीडियो हो रहा है वायरल

पौधे लगाने के लिए चाहिए जमीन

भावुक हुए शिवराज सिंह ने एक बात दिलचस्प की. उन्होंने कहा मैं नये सीएम मोहन यादव से एक मांग करता हूं कि वो मुझे रोज एक पेड़ लगाने की इजाजत दें. उसके लिए जमीन उपलब्ध कराते रहे और पेड़ों की सुरक्षा होती रहे.दरअसल शिवराज सिंह चौहान रोज एक पौधा रौंपते हैं. वो भोपाल में हों या किसी भी दूसरे शहर में वो रोज एक पौधा जरूर लगाते हैं. ये उनकी दिनचर्या में शामिल है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: शपथ ग्रहण के दौरान प्रहलाद पटेल के साथ ये क्या हो गया! वीडियो हो गया वायरल

पूर्व सीएम ने कहा- कुछ मांगने से बेहतर है…

शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. अपनी नयी भूमिका के बारे में कहा बीजेपी एक मिशन है. इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा. छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने पर कहा अपने बारे में मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. दिल्ली न जाने के सवाल पर कहा कि उस समय से सब लोग दिल्ली में थे तब मैंने कहा था की मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा.

ये भी पढ़ें: नए CM मोहन यादव को छोड़कर शिवराज को घेरकर खड़ी हो गई जनता, मामा-मामा बोलकर रो पड़े कार्यकर्ता

    follow on google news
    follow on whatsapp