राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची उज्जैन, किए महाकाल के दर्शन, लेकिन गर्भगृह में जाने से रोका

एमपी तक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है. इस यात्रा के दौरान वे लगातार कई जनसभाओं के साथ साथ नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

महाकाल मंदिर पूजा अर्चना करते राहुल गांधी और कमलनाथ
महाकाल मंदिर पूजा अर्चना करते राहुल गांधी और कमलनाथ
social share
google news

Bharat Jodo Nayay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है. इस यात्रा के दौरान वे लगातार कई जनसभाओं के साथ साथ नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं. आज सुबह यात्रा शाजापुर से होती हुई उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन किए. लेकिन गर्भग्रह में जाने से उन्हें रोक दिया गया. गर्भग्रह के भारत ही मंदिर के पुजारियों ने राहुल गांधी की विधि विधान से पूजा कराई. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

दरअसल महाकाल बाबा के शृंगार के समय किसी भी वीवीआईपी को गर्भगृह में एंट्री नहीं दी जाती है, जिसकी वजह से राहुल मंदिर में 15 मिनट से अधिक तक रुके रहे. राहुल के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. शृंगार समय होने के कारण राहुल को बाहर से ही दर्शन करने पड़े.

पिछली साल भी पहुंचे थे महाकाल की शरण में राहुल 

राहुल गांधी की साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से होते हुए उज्जैन पहुंची थी. उस समय भी राहुल गांधी बाबा महाकाल के दरबार मे पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. उस समय उन्होंने गर्भग्रह में जाकर अभिषेक भी किया था.

यह भी पढ़ें...

शाजापुर में राहुल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

आपको बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना से होकर सैलाना तक मध्य प्रदेश में रहेगी. जिसके बाद वो राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. आज उज्जैन पहुंचने से पहले शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे. एक भाजपा नेता और कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा- सोना बनाओ. राहुल बोले- धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp